Delhi Blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट केस में मरने वालों का आंकड़ा 13 तक पहुंचा, ICU में भर्ती बिलाल ने तोड़ा दम

Delhi Blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट केस में मरने वालों का आंकड़ा 13 तक पहुंचा, ICU में भर्ती बिलाल ने तोड़ा दम

Delhi Blast Latest Update: राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास 10नवंबर को हुए विस्फोटक से लदे कार ब्लास्ट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। फॉरेंसिक जांच में DNA टेस्ट से साबित हो गया है कि ह्यूंडई i20कार डॉ. उमर नबी ही चला रहा था। धमाके में उमर की मौत हो गई और उसके अवशेष (हड्डियां, दांत व कपड़ों के टुकड़े) से मिले DNA सैंपल उसके परिवार के सदस्यों से 100%मैच हो गए है। इस घटना में 12लोगों की जान चली गई, जबकि 20से ज्यादा घायल हुए। वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मामले को जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 'व्हाइट कॉलर' टेरर मॉड्यूल से जोड़ते हुए विशेष जांच टीम गठित की है। 

दिल्ली धमाके में 13 लोगों की मौत

दिल्ली ब्लास्ट केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। धमाके में मरने वालों की संख्या 13 तक पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात 35 वर्षीय बिलाल हसन की एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

तीसरी गाड़ी का सर्च जारी

दिल्ली धमाके की जांच में तीसरी गाड़ी के होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, हमले से पहले CP में नजर आई थी गाड़ी। पुलिस अब मवई गांव में तीसरी गाड़ी की तलाश में है।

दिल्ली ब्लास्ट पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाले गिरफ्तार

दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर किए गए। जानकारी के अनुसार, भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाले आरोपी असम से थे। जिसके बाद असम पुलिस ने राज्य भर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

धमाके में ही मारा गया आतंकी डॉ, उमर

घटना की जांच में दिल्ली पुलिस, NIA और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की संयुक्त टीमें जुटी हैं। सूत्रों के अनुसार, 10नवंबर शाम करीब 6:55बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1के पास i20कार में विस्फोट हो गया। CCTV फुटेज से पता चला कि कार में एक ही आदमी था, जिसने मास्क पहना हुआ था। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) ने कार के मलबे से बरामद मानव अवशेषों का DNA विश्लेषण किया। उमर की मां और भाई के सैंपल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से लिए गए थे, जो AIIMS फॉरेंसिक लैब में मैच हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया 'DNA मैच से पुष्टि हुई कि i20कार में उमर ही मौजूद था। धमाके के वक्त उसका पैर स्टीयरिंग और एक्सीलरेटर के बीच फंस गया था, जो फिदायीन हमले की ओर इशारा करता है।'

बता दें, 28वर्षीय डॉ. उमर नबी पुलवामा के कोइल गांव का निवासी था, जो फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर था। जांच में सामने आया कि उमर JeM के रेडिकलाइज्ड प्रोफेशनल्स नेटवर्क का हिस्सा था। फरीदाबाद मॉड्यूल से 3,000किलो से ज्यादा विस्फोटक बरामद हुए, जहां उसके सहयोगी डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. आदिल शाहीन को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों का कहना है कि उमर ने सहयोगियों की गिरफ्तारी की खबर सुनकर घबरा गया और प्लान को अंजाम दे दिया। उसका बड़ा इरादा 6दिसंबर (बाबरी विध्वंस की बरसी) को अयोध्या समेत कई जगहों पर हमला करने का था, जो अब नाकाम हो चुका है।

जांच में उमर की अन्य कार जब्त

जांच एजेंसियों को उमर के तुर्की के अंकारा स्थित हैंडलर 'UKasa' से संपर्क का सुराग मिला है। दोनों 'सेशन ऐप' जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म पर संवाद करते थे। इसके अलावा उमर ने i20 कार पुलवामा के एक अन्य संदिग्ध तारिक से ली थी, जो गिरफ्तार हो चुका है। फरीदाबाद के खंडावली गांव से उमर की एक अन्य लाल रंग की ईकोस्पोर्ट जब्त की गई, जो डाउनज इलाके में छिपी थी। NSG की टीम ने गांव में स्निफर डॉग के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। दिल्ली पुलिस ने मुंबई एक्सप्रेसवे और KMP एक्सप्रेसवे पर कार के मूवमेंट की फुटेज बरामद की, जो उमर की दिल्ली पहुंच की पुष्टि करती है।

Leave a comment