इंटरनेशनल लीग टी20 में तगड़ा बवाल, पाकिस्तानी गेंदबाज से भिड़ गए कायरन पोलार्ड

इंटरनेशनल लीग टी20 में तगड़ा बवाल, पाकिस्तानी गेंदबाज से भिड़ गए कायरन पोलार्ड

international league t20: इंटरनेशनल लीग टी20 2025-26 का फाइनल 4 जनवरी को डेजर्ट वाइपर्स और एमआई एमिरेट्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में वाइपर्स के तेज गेंदबाज नसीम साह और एमआई के कायरन पोलार्ड के बीच तगड़ी नोंकझोंक देखने को मिली। यह घटना उस वक्त हुई जब  कायरन पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे। एमआई एमिरेट्स की पारी के दौरान 11वें ओवर के दौरान ये घटना घटी। इस ओवर में नसीम शाह गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ की एरिया में डाली थी, इस गेंद को पोलार्ड ने लेग साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड पर लगी। इसके बाद नसीम पोलार्ड को घूर कर देखने लगे। फिर पोलार्ड भी नसीम के पास गए और दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हुई। जब ये मामला बढ़ने लगा तब अंपायर ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग किया। अंत में नसीम शाह ने पोलार्ड को पवेलियन भेजने का काम किया। 
 
फाइनल में कैसा दोनो का प्रदर्शन
 
पोलार्ड के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस मैच में 28 गेंदों में दो चौके की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नसीम शाह ने फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। इस मैच में उन्होंने पोलार्ड के अलावा आंद्रे फ्लेचर और टॉम बैंटन का विकेट भी अपने नाम किया। इस मैच में उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। वह 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट अपने नाम किए। उन्होंने डेजर्ट वाइपर्स के चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई।
 
 डेजर्ट वाइपर्स ने मारी बाजी 
 
खिताबी मुकाबले की बात करें तो डेजर्ट वाइपर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाए।  जवाब में एमआई एमिरेट्स  की पारी 18.3 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। इस तरह डेजर्ट वाइपर्स ने 46 रन से मैट जीतकर खिताब अपने नाम किया।
 
 

Leave a comment