स्पेस से कैसा दिखता है भारत? सुनीता विलियम्स ने दिया ये जवाब, जानें PC की अन्य बातें

स्पेस से कैसा दिखता है भारत? सुनीता विलियम्स ने दिया ये जवाब, जानें PC की अन्य बातें

Sunita Williams: भारतीय मूल की नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने करीब नौ महीने अंतरिक्ष में रहने के अपने अनुभवों को साझा किया है। सुनीता विलियम्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जहां कई सवालों के जवाब दिए वहीं अपने अनुभव और बाकी मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सुनीता विलियम्स से सवाल किया गया कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'अद्भुत, बस अद्भुत।' सुनीता विलियम्स ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'हिमालय का दृश्य उनके लिए सबसे यादगार रहा है। भारत का हिमालय क्षेत्र अविश्वसनीय है और जब अंतरिक्ष यात्री उसके ऊपर से गुजरते हैं तो इसकी सुंदरता का शानदार नजारा पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है।' अहम ये है कि सुनीता विलियम्स के इस अंतरिक्ष मिशन में उनके साथी रहे बुच विलमोर ने भी अंतरिक्ष से भारत की कई शानदार तस्वीरें खींची हैं।
 
भारत की रोशनी का अद्भुत नेटवर्क
सुनीता विलियम्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'भारत में रात के समय रोशनी का एक अद्भुत नेटवर्क दिखाई देता है। ये रोशनी का नेटवर्क बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक फैला होता है। पश्चिमी तट पर मछली पकड़ने वाले बेड़ों का नजारा भी मन मोह लेने वाला होता है।'
 
सुनीता विलियम्स से इस दौरान भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में सहयोग करने को लेकर भी सवाल किया गया जिसके जवाब में वो बोलीं, 'मुझे विश्वास है कि मैं भारत के लोगों के साथ अपने खास अनुभवों को बांट पाऊंगी। महान देश भारत काफी तेजी से अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। किसी भी तरह से अगर मैं भारत की मदद कर पाऊं तो ये काफी गर्व वाला पल होगा।' सुनीता विलियम्स ने इस दौरान जहां ISRO के बढ़ते कदमों की सराहना की तो वहीं जल्द ही भारत आने की बात भी कही। सुनीता विलियम्स साथी बुच विलमोर ने भी भारत आने की इच्छा जताई है।
 

Leave a comment