मुनव्वर फारुकी पर लगा डबल डेटिंग का आरोप, आयशा खान ने किया बड़ा खुलासा

मुनव्वर फारुकी पर लगा डबल डेटिंग का आरोप, आयशा खान ने किया बड़ा खुलासा

Bigg Boss 17: फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इन दिनों बिग बॉस17मेंअपनाजलवा दिखारहे हैं। शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।बाहर उनकीबहुत अधिकफैन फॉलोइंग है। घर में भी हर कोई उनके साथ बॉन्ड बनाने काप्रयास कर रहा है।मुनव्वर नाजिला सिताशी संग ओपन रिलेशनशिप में हैं।लेकिन इस बीच एक लड़की नेबहुत बड़ाखुलासा किया है कि मुनव्वर उन्हें भी डेट कर रहे हैं।

मुनव्वर फारुकी पर डबल डेटिंग का आरोप

आपको बता दे कि येलड़की कोई और नहीं बल्कि इन्फ्लुएंसर आयशा खान हैं।आयशाखान ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बात करते हुए बताया कि- बिग बॉस मेंइस वक्त एक कंटेस्टेंट्स हैं जिन्होंने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो के लिए मुझे मैसेज किया था।मैं उसकोजानती थी इसलिए मैंने म्यूजिक वीडियो के लिए हांकर दियाथा।वीडियोतोहो नहीं पाई लेकिन उसने मुझसे कहा कि वो मुझसेबोला कि वो मुझसे प्यार करने लगा है।और फिरधीरे-धीरे मैं भी उसे पसंद करने लगी।इसके बाद हम दोनों रिलेशनशिप में आ गए।मैं जानती थी कि वो रिलेशनशिप में हैं लेकिन उसने मुझे बताया कि उसका ब्रेकअप हो गया है।

आयशायहीं नही रुकीआगे बताया कि जब वो बिग बॉस17में जा रहा था तो मैंनेउसकीसोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड के साथ उसकी फोटो देखी और तब मुझे एहसास हुआ कि वो मेरे साथहोने के बादएक और लड़की को डेट कर रहा है।इसके बादउन्होंने उनकी गर्लफ्रेंड से बात की औरबतायाकि बिग बॉस17के आने के बाद वो उनसेशादी करेगा।

नाजिलाक्योनहीं कर रहीं मुनव्वर को सपोर्ट?

आयशा सिंह ने तो मुनव्वर का नाम नहीं लिया है लेकिन द खबरी ने इस वीडियो को उनके नाम से अपलोड किया है।साथ ही यूजर्स का भी मानना है कि शायद ये कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी हैं।यही कारण है कि उनकी गर्लफ्रेंड नाजिला बाहर उन्हें सपोर्ट करती नहींकर रही है।

Leave a comment