Mumbai Police Sent Notice To Badshah : मुबंई पुलिस ने रैपर बादशाह को भेजा समन, फेक न्यूज खरीदने के मामले में होगी जांच

Mumbai Police Sent Notice To Badshah : मुबंई पुलिस ने रैपर बादशाह को भेजा समन, फेक न्यूज खरीदने के मामले में होगी जांच

नई दिल्ली :मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर रैपर बादशाह को मुबंई पुलिस ने समन भेजा है. वहीं इस समय हर कोई सोशल मीडिया पर छाना चाहता है. लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर अपने कंटेंट डालते रहते है ताकि वे फेमस हो सके.. वहीं अब खबर ये भी है कि, कि स्टार्स अपने नकली फॉलोअर्स की मदद से ज्यादा व्यूज पाने में लगे हुए हैं इसी सिलसिले में सिंगर बादशाह को समन भेजा गया है.

आपको बता दें कि, मुबंई पुलिस ने मशहूर सिंगर बादशाह को समन भेजा है. दरअसल बात ये है कि, सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स के केस को मुंबई पुलिस देख रही है और इसके लिए बादशाह को थाने बुलाया गया है. पिछले महीने मुंबई पुलिस ने Information Technology Act provisions का उल्लंघन करने वाले एक केस का खुलासा किया था. इसमें सेलिब्रिटीज और बॉलीवुड के बड़े लोगों की कुछ कम्पनियां इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेक फॉलोअर्स खरीद रहे थे.

वहीं ये भी बता दें कि, जांच के टाइम फेक फॉलोअर्स जमा करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में बादशाह का नाम भी सामने आया था. जिसके बाद बादशाह को समन भेजा गया है. बादशाह के अलावा कुछ टॉप एक्ट्रेसेज के नाम भी सामने आए हैं, जिसके चलते उन्हें भी समन भेजा जा सकता है. आज बादशाह और उनके मैनेजर को स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने बुलाया गया था. वहें मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसारपंजाबी और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह मंगलवार को अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने थाने आएंगे.

 

Leave a comment