
Mumbai Child Murder Case: मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस के AC कोच के बाथरूम से 5 साल की बच्ची का शव बरामद किया गया है। बच्ची का शव बाथरूम के कूड़ेदान में पड़ा हुआ था। जब इस बारे में जानकारी मिली तो गाड़ी संख्या 22537 में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद इस घटना की जानकारी रेलवे अफसरों को दी गई। अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस ने ट्रेन के बाथरूम से बच्ची का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बच्ची को किया गया था किडनैप
इस मामले की खबर मिलते ही रेलवे के अफसर और पुलिस मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। इस बारे में जब ट्रेन में सवार यात्रियों को पता चला तो सनसनी फैल गई। पुलिस ने ट्रेन के बाथरूम से बच्ची का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में पता चला कि बच्ची को पहले कहीं से किडनैप किया गया था और इसके बाद उसकी हत्या कर ट्रेन में छोड़ दिया गया।
मौसेरा भाई ने किया किडनैप
बच्ची का अपहरण उसके ही रिश्तेदार ने किया था। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। पूलिस को जो सबूत मिले हैं उससे ये पता चला है कि बच्ची का मौसेरा भाई इस किडनैप में शामिल था। पुलिस ने घटनास्थल पर संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अपहरण और हत्या के दोनों पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जाएगी।
Leave a comment