
Mumbai Fire Accident: मुंबई के चेंबूर इलाके में भीषण आग की खबर सामने आई है। चेंबूर की सिद्धार्थ कॉलोनी में बनी एक दुकान में सुबह आग लग गई थी। इस हादसे में 7 लोगों की जलकर मौत हो गई है। मृतकों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। दरअसल, दुकान में इलेक्ट्रिक वायरिंग में आग लग गई। जिससे परिवार के लोगों को निकलने का भी मौका नहीं मिला।
कैसी लगी आग?
मुंबई के चेंबूर में रविवार सुबह दो मंजिला घर में आग लग गई। घर के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान भी थी। वहीं ऊपरी मंजिल पर परिवार रहता था। इस घटना की सूचना 6 अक्टूबर की सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर मुंबई पुलिस और दमकल विभाग को मिली। मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग इमारत की नीचे की मंजिल पर स्थित दुकान में लगी जो ऊपरी मंजिल तक फैली चली गई।
परिवार में कौन-कौन था?
इस हादसे में एक ही परिवार के 7 सदस्य आग से बुरी तरह झुलस गए। जिसके बाद उन्हें इलाके के पास रजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मरने वालों में गीतादेवी गुप्ता (60 वर्ष), अनीता गुप्ता (39 वर्ष), प्रेम गुप्ता (30 वर्ष), मंजू प्रेम गुप्ता (30 वर्ष), विधि गुप्ता (15 वर्ष, नरेंद्र गुप्ता (10 वर्ष) और प्रेसी गुप्ता (6 वर्ष) शामिल हैं।
स्थानीय लोगों से की पूछताछ
पुलिस के अनुसार, धटना की जाँत करते समय स्थानीय लोगों ने बताया कि आग सुबह तड़के 4 बजे लगी। आग पर काबू पाने के लिए आस-पास के लोगो ने बगल की छत को तोड़कर फिर घर के अंदर घुसे। बताया जा रहा है कि घर की इलेक्ट्रिक वायरिंग में आग लग गई थी। जिसकी वजह से लोगो को निकालने का भी मौका नहीं मिला। स्लम एरिया होने से एक्जिट का कोई रास्ता नही था. परिवार ऊपर फंस गया था।
Leave a comment