
Bangladesh: बीते कई दिनों से बांग्लादेश में चल रहे उथल पुथल के बाद अब वहां पर अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में मोहम्मद यूनुस ने शपथ ले ली है। यूनुस ने शुक्रवार को अलग-अलग मंत्रालयों के कार्यभार का भी बंटवारा किया। साथ ही उन्होंने 27 मंत्रालय अपने पास सुरक्षित रखें। वहीं नई सरकार में बने विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा “हमें बड़े देशों के साथ संबंधों में संतुलन बनाए रखने की जरूरत है”।
बता दें कि इन मंत्रालयों में ब्रिगेडियर जनरल का पद एम सखावत हुसैन को दिया गया है। गृत मंत्रायल फरीदा अख्तर मत्स्य पालन और पशुधन मंत्रालय खालिद हुसैन को सौंपा जा चुका है। इसके अलावा धार्मिक मामलों का मंत्रालय नूरजहां बेगम, स्वास्थ्य मंत्रालय शर्मीन मुर्शिद को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही समाजिक कल्याण मंत्रालय सुप्रदीप चकमा को दिया गया है, जिन्होंने अभी शपथ नहीं ली है। वहीं तौहीद हुसैन को विदेश मंत्रालय और मोहम्मद नजरूल इस्लाम को कानून मंत्री बनाया गया है। ऐसे ही कई और नेताओं को अपना कार्यभार दिया जा चुका है।
कौन है मोहम्मद यूनुस
गौरतलब है कि मोहम्मद यूनुस एक बांग्लादेशी उद्यमी, बैंकर, अर्थशास्त्री और नागरिक समाज के नेता है। यूनुस को ग्रामीण बैंक की स्थापना और माइक्रोक्रेडिट और माइक्रोफाइनेंस के कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाने के लिए साल 2006 में नोबेल शामति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यूनुस को अमेरिका सहित कई अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी मिला है। उन्होंने साल 2009 में यूनाइटेड स्टेट्स प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम और 2010 में कांग्रेसनल गोल्ड प्राप्त किया है। इसके अलावा फ्रीडम और यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेसनल गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है।
Leave a comment