लोगों की रहस्यमय मौत के पीछे इस मोबाइल नंबर का कनेक्शन, जिसके पास गया उसकी हुई मौत

लोगों की रहस्यमय मौत के पीछे इस मोबाइल नंबर का कनेक्शन, जिसके पास गया उसकी हुई मौत

मोबाइल फोन ने हमारे जीवन को बहुत सारे तरीके से सरल और संवेदनशील बना दिया है। जहां एक तरफ मोबाइल फोन के कई महत्वपूर्ण फायदे होते है। जेसे मोबाइल फोन से हम आसानी से किसी भी समय किसी भी दूरस्थ व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं। यह हमें अपने परिवार, मित्रों, और सार्वजनिक संदेशों को साझा करने की सुविधा प्रदान करता है। वहीं दूसरी तरफ कुछ सोलों पहले एक फोन नंबर काफी चर्चा का विषय बना हुआ था क्योंकि इस नंबर ने कई लोगों की जान ली है।

जानकारी के मुताबीक बलगेरिया में एक मोबाइल फोन कंपनी थी,जिका नाम मोबीटेल था। इस कंपनी ने एक फोन नंबर जारी किया था जिसे भूतिया नंबर भी कहा जाता है। इस फोन नंबर को सबसे पहले कंपनी के सीईओ व्लादिमीर ग्राशनोव इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन 48 साल की उम्र में कैंसर की उम्र में कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई थी।

3 लोगों की गई जान

बता दें कि बाद में ये नंबर बलगेरिया के माफिया Konstantin Dimitrovके पास पहुंची थी। साल 2003 में जब डिमिट्रॉव जब अपने अरबों के ड्रग्स व्यापार का निरीक्षण करने नीदरलैंड गया था, तब किसी ने उसकी हत्या कर दी थी। वो उस वक्त अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड के साथ खाना खा रहा था, जब उसे गोली मारी गई थी। इसके बाद ये नंबर एक व्यापारी Konstantin Dishlievके पास पहुंची। साल 2005 में बलगेरिया के सोफिया शहर में भारतीय रेस्टोरेंट के बाहर गोली मारी दी गई थी। इसके बाद ये नंबर किसी के पास नहीं है और पुलिस लगातार केस की छानबीन कर रही है। वहीं इस नंबर को ही 2010 में बंद कर दिया गया था।

Leave a comment