
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से तनाव का माहौल है। शेख हसीना के देश छोड़ते ही लोगों पर अत्याचार हो रहा है। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 1000 से अधिक बांग्लादेशी हिंदू भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर गए हैं। ये सभी लोग सीमा पार कर भारत आना चाहते हैं, लेकिन बीएसएफ ने इनकी घुसपैठ की कोशिश को रोक दिया है।
बता दें कि सीमा पर खड़े हिंदू बांग्लादेशियों ने आरोप लगाया है कि उनके घर और मंदिर जला दिए गए। वह भारत में शरण लेना चाहता है। वहीं भारत के लोगों का कहना है कि अगर बांग्लादेशी भारत आएंगे तो खाने के लाले पड़ जाएंगे। भारतीय सीमा पर भी भारतीयों की भीड़ बॉर्डर पर जमा हो गई है। लकी बीएसएफ ने बांग्लादेशी हिंदुओं को समझने की कोशिश की है लेकिन भीड़ अभी भी बॉर्डर पर मौजूद है।
बांग्लादेश में हिंसा जारी
गौरतलब है कि बांग्लादेश में गुस्साई भीड़ ने एक साथ कई अवामी लीग नेताओं और कार्यकर्ताओं के आवासों और दुकानों में तोड़फोड़ की है। राजधानी ढाका में बंगबंधु एवेन्यू में आवामी लीग के ऑफिस को भी निशाना बनाया गया है। ढाका ट्रिब्यून ने बताया है कि आवामी लीग के नेताओं, उनके रिश्तेदारों के 29 शव अब तक बरामद हुए है।
बांग्लादेश में उथल-पुथल के बीच पुलिस स्टेशन हुए वीरान
बांग्लादेश में अभूतपूर्व उथल-पुथल के बीच पुलिस स्टेशन वीरान हो गए है। देश के ज्यादातर पुलिस स्टेशनों, जिनमें राजधानी ढाका भी शामिल है, इस समय कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है। वो सभी सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। कई लोग निजी सुरक्षा के लिए अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहे हैं। हाल ही में अपदस्थ अवामी लीग सरकार के करीबी उच्च पदस्थ अधिकारी छिप गए हैं।
Leave a comment