Monsoon Session 2025: ‘उन्हें मुझसे ट्यूशन लेनी चाहिए’ राज्यसभा में जेपी नड्डा ने विपक्ष की लगाई क्लास

Monsoon Session 2025: ‘उन्हें मुझसे ट्यूशन लेनी चाहिए’  राज्यसभा में जेपी नड्डा ने विपक्ष की लगाई क्लास

Monsoon Session 2025: राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैंने इन लोगों से कई बार कहा है कि मैं 40 साल से ज़्यादा विपक्ष में रहा हूं, उन्हें मुझसे ट्यूशन लेनी चाहिए। मैं उन्हें बताऊंगा कि विपक्ष का आचरण कैसा होना चाहिए। आप अभी सिर्फ़ 10 साल से विपक्ष में हैं। आपको 30-40 साल तक वहां रहना होगा।

उन्होंने कहा कि , ", उसके अनुसार - व्यवधान डालने के अलग-अलग तरीक़े होते हैं। लोकतंत्र में अगर आप डंडा चलाते हैं और वह मेरी नाक पर लग जाता है, तो आपका लोकतंत्र वहीं ख़त्म हो जाता है जहाँ से मेरी नाक शुरू होती है। आपको यह समझना होगा। यह व्यवधान नहीं, अराजकता है। साथ ही, कोई भी व्यक्ति जो सभापति के आदेश पर अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने के लिए सदन में है, वह मार्शल है, वह किसी अर्धसैनिक बल का सदस्य नहीं है।

मेरे बगल में खड़े होकर कोई नारा लगाएगा, ये लोकतांत्रिक नहीं है- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि आपने यह स्पष्ट किया कि प्रॉसीडिंग को डिस्टर्ब करना अलोकतांत्रिक और नियमों के खिलाफ है। आपने उन घटनाओं का भी उल्लेख किया, जो बाधित करने वाली थीं। जेपी नड्डा ने कहा कि मेरे बगल में खड़े होकर कोई नारा लगाएगा, ये लोकतांत्रिक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि 40 साल से ज्यादा विपक्ष में रहा हूं, मेरे से ट्यूशन ले लो।
मैं बता दूंगा कि विपक्ष कैसे होता है- जेपी नड्डा

नड्डा ने कहा कि मैं बता दूंगा कि विपक्ष कैसे होता है। अभी नए नए हो, 10 ही साल हुआ। अभी 30-40 साल वहां रहना है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के नेता ने जैसा कहा कि अरुण जेटली ने कहा था डिसरप्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है, फिर कहता हूं, डिसरप्शन के कई तरीके हैं। सदन में लाठी भांजना लोकतांत्रिक अधिकार नहीं है।

 

Leave a comment