मोहम्मद यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया विवादित बयान, लाइव टीवी पर लांघी आपनी मर्यादा

मोहम्मद यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया विवादित बयान, लाइव टीवी पर लांघी आपनी मर्यादा

Mohammad Yusuf Controversial Statement: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर विवादित बयान दिया। पाकिस्तानी चैनल समा टीवी पर चर्चा के दौरान यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव का नाम गलत तरीके से लेते हुए उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। बाद में चैनल के एंकरों ने उन्हें सुधारा। हालांकि, इस दौरान एंकर और साथ बैठे लोग हंसते हुए नजर आए। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम को लेकर भी बेतुका बयान दिया।

मैदान में इंतजार करते रह गए पाकिस्तानी टीम

भारत की सात विकेट से धमाकेदार जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी इस बात को लेकर नाराज हैं। सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने जीत का छक्का लगाया, मैच खत्म होते ही शिवम दुबे के साथ सीधे पवेलियन लौट गए। बाद में भारतीय टीम को अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करते देखा गया जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी उस हाथ मिलाने के लिए मैदान में इंतजार कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

टीवी डिबेट के दौरान यूसुफ ने कहा, ये कुमार जो है, भारत को देखिए, शर्म आनी चाहिए। जिस तरह ये जीतने की कोशिश कर रहे हैं, अंपायर को साथ में लाकर, रेफरी को टॉर्चर करवा के। आप देखें अंपायर को, उनकी अंगुली नहीं उठती आउट देने के लिए। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और भारतीय फैंस ने इसे लेकर विरोध जताया है। 

Leave a comment