शमी को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति? इस तस्वीर ने मचाई खलबली

शमी को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति? इस तस्वीर ने मचाई खलबली

Mohammad shami  Injury Update : चैंपियंस ट्रॉफीमें खेल को लेकर मोहम्मद शमी की असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने इंजरी के बाद टीम इंडिया में वापसी कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक की टीम में उनका नाम है। इस कारण उनके फैंस खुश हो रहे है। लेकिन मोहम्मद शमी का कोई भरोसा नहीं है। शमी किसी भी वक्त टीम इंडिया का दिल तोड़ सकते हैं। यदि इसके पीछे की वजह पर नज़र डाली जाए तो, कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर टीम के प्रैक्टिस सेशन के दैरान हुई इंजरी की वजह से वह फिट खिलाड़ी नहीं है। इसके चलते वो कभी भी वापसी कर सकते है। ऐसी आशंका बनी रहेगी।

खेल को बीच में छोड़ने की आशंका

बता दें, हम ऐसा क्यों कह रहे है, तो चीजें दिखने के साथ उसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर टीम के प्रैक्टिस सेशन में शमी अपने घुटनों के पास पट्टी बांधे दिखे। वो हाथ के पंजों में भी पट्टी पहने दिखे। इन सब चीजें के कारण वह एक फिट खिलाड़ी की निशानी नहीं मे नहीं आते। माना जा रहा है कि मैच के दौरान ही मैच को छोड़ सकते है। हांलाकि इस बात की पुष्टि नहीं है।

इंटरनेशनल क्रिकेटमें शमी ने की वापसी

क्रिकेटर शमी घुटनों की इंजरी के कारण काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी 14 महीने बाद होने जा रही है। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2023 में खेला था।बता दें, 26 महीने के बाद T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शमी खेलते दिखेंगे। उन्होंने आखिरी T20I मैच नवंबर 2022 में खेला था।

वहीं दूसरी ओर, पट्टी बांधे होने के बाद भी कोलकाता में प्रैक्टिस के दौरान वह परेशानी महसूस करते नहीं दिखे। खेल के वक्त वह अपने पैरों पर सपोर्ट भी अच्छे से दे पा रहे थे। जो भारत के लिए अच्छे संकेत हैं। फैंस भी प्राथना कर रहे हैं कि उनकी चोट फिर से उबरे नहीं।

Leave a comment