punjab rain: पंजाब में तीन दिनों से लगातार बारिश, किसानों का हुआ भारी नुकसान, बिजली भी रही गायब

punjab rain: पंजाब में तीन दिनों से लगातार बारिश, किसानों का हुआ भारी नुकसान, बिजली भी रही गायब

मोगा: पंजाब भर मेंपिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. तेज़ आंधी और ओलावृष्टि के चलते यहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ इस बेमौसम बारिशऔर ओलावृष्टि ने किसानों का काफी नुकसान हुआ है. पंजाब में कई जगह में इस बारिश तूफ़ान और ओलावृष्टि के चलते काफी नुकसान हुआ है. वहीँ अगर मोगा की बात करे तो मोगा के गांव दारा पुर में करीब 100 एकड़ फसल का नुकसान हुआ है.

गांव में मक्की की फसल, मुंगी, सब्जी और धान की पनीरी का बहुत नुकसान हुआ है. इसके साथ साथ गांव में तेज़ आंधी तूफ़ान से कई पेड़ और बिजली के खम्बे और यहाँ तक की सडकों के किनारे लगे लोहे के होल्डिंग तक गिर गए है. वहीं गांव वालों ने बताया की उनके गांव में करीब 70 पोल गिर चुके है. जिसकी वजह से गांव में बिजली भी नहीं है. वहीं किसानों के हुए नुकसान के चलते किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.  

गांव के किसानों ने कहना है कि उन्होंने ज्यादातर जमीन ठेके पर ले कर खेती कर रहे थे और वो भी अब फसली विभिन्नता के चलते अब और खेती कर रहे है.लेकिन इस बार उन्होंने मक्की, मुंगी, और सब्जिओं खेती की. लेकिन इस मौसम की मार ने उनका काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया की उनके गांव में करीब 100 एकड़ फसल ख़राब हो गई. वहीं गांव में कई पेड़ और पोल गिर गए है. उन्होंने मांग की है की  सरकार की तरफ से उनका मुआवजा दिया जाये.

Leave a comment