बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने की थी आत्महत्या की कोशिश, 'मुझे लगता था कि मैं कभी अपने लक्ष्य को हासिल ही नहीं कर पाऊंगा'

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने की थी आत्महत्या की कोशिश, 'मुझे लगता था कि मैं कभी अपने लक्ष्य को हासिल ही नहीं कर पाऊंगा'

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती आज किसी के पहचान के मोहताज नही है। हाल ही में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती नजर आए थे।फिलहाल वो फिल्मों के अलावा राजनीति में भी अपने पैर पसार रहे है। वहीं दूसरी तरफ एक्टर जल्द ही बंगाली सिनेमा में वापसी करने वाले है।

बता दें कि, एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि स्ट्रगल के दौरान उनके मन में आत्महत्या  करने का ख्याल आया था। लेकिन वो अपने हालांतो से लड़े और फिर कहीं जाकर उन्हें सफलता मिली।वहीं साल 1976 में एक्टर ने अपनी डेब्यू फिल्म मृग्या की सफलता से सबको चोंका दिया था,जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस फिल्म की सफलता से उन्होंने यह साबित कर दिया था कि वो बहुत आगे जाएंगे। एक्टर ने अपने करियर के सबसे कठिन दौर के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं आमतौर पर उस दौर के बारे में बात करना पसंद नहीं करता हूं और ऐसा कोई फेन भी नहीं जिसके बारे में बात करनी चाहिए।हम उन संघर्ष के दिनों के बारे में बात न करें क्योंकि इससे एक आर्टिस्ट निराश हो जाता है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- हर कोई संघर्ष के दौर से गुजरता है लेकिन मेरा संघर्ष बहुत ज्यादा था।

अगे उन्होंने कहा कि कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं अपने लक्ष्य को हासिल ही नहीं कर पाऊंगा, इसी दौरान मैंने सुसाइड तक करने के बारे में सोचा था। लेकिन मेरी सलाह है कि कोई भी बिना लड़े अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में न सोचे। मैं जन्मजात फाइटर हूं और मुझे नहीं पता कि कैसे इन चीजों को हारना है और देखें आज मैं कहां हूं। इंटरव्यू में उन्होंने साउथ सिनेमा की भी तरीफ की है जहां उन्होंने कहा कि बस आऱआऱआऱ,पुष्पा और केजीएफ 2 जैसी फिल्में देखें। यह फिल्में लोगों को इस लिए पसंद आती है क्योंकि इनकी कहानी से लोग जुड़ते है।

Leave a comment