
Mimicry Row: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मिमिक्री विवाद बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के बाद अब जाट समुदाय जनदीप धनखड़ के समर्थन में उतर आया है। बुधवार को जाट समुदाय ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।
पालम खाप प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि ये बैठक इसलिए बुलाई गई है, क्योंकि एक किसान परिवार का अपमान हुआ है। सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और देशभर के लाखों किसानों से माफी मांगें या हम आज ही एक बड़ी बैठक बुलाएंगे। टीएमसी के खिलाफ विरोध किया जाएगा। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी का नाम भी सामने आया है। क्योंकि पूरे घटनाक्रम में उनका रवैया बहुत ही गैर-पेशेवर और हास्यास्पद था। हमारी एकमात्र मांग यह है कि एक किसान परिवार का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बीजेपी देशभर में करेगी प्रदर्शन
वहीं इससे पहले जाट समाज ने कहा था कि टीएमसी नेता माफी मांगें, नहीं तो बड़ी महापंचायत बुलाई जाएगी और विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। दूसरी तरफजगदीप धनखड़ के अपमान के खिलाफ गुरुवार को बीजेपी देशभर में प्रदर्शन करेगी। यही नहीं गुरुवार दोपहर 12 से 3 बजे तक राहुल गांधी का पुतला फूंकने का भी ऐलान किया गया है। वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं धनखड़ पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।
कल्याण बनर्जी ने कही ये बात
इस पूरे मामले पर कल्याण बनर्जी ने कहा, धनखड़ जी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। वे हमारे पूर्व गवर्नर रहे हैं। वे हमारे उपराष्ट्रपति हैं। मिमिक्री तो एक तरह की कला है, जिसका मैंने प्रदर्शन किया। यहां तक कि पिछले दिनों पीएम ने लोकसभा में ही मिमिक्री भी की थी। मैं इसे आपको दिखा सकता हूं। सभी ने इसे सामान्य रूप से लिया। हमने इसे गंभीरता से नहीं लिया। तो वहीं माफी मांगने के सवाल पर कल्याण बनर्जी ने NO कहा।
Leave a comment