मीका सिंह ने चुनी अपनी हमसफर, इस वजह से अभी नहीं करेंगे शादी

मीका सिंह ने चुनी अपनी हमसफर, इस वजह से अभी नहीं करेंगे शादी

नई दिल्ली:बीते दिनों से मीका शादी की खबर को लेकर फैंस की इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि मीका सिंह ने अपने जीवनसाथी को चुन लिया है। अब मीका अपने आगे की जिंदगी आकांक्षा पुरी के साथ गुजारेगे। हालांकि अभी शादी नहीं करेंगे।

आपको बता दें कि मीका का स्वयंवर शो आकांक्षा पुरी ने जीत लिया है। मीका सिंह का संगीत से बेहद करीबी रिश्ता है और फाइनल राउंड में आकांक्षा पुरी ने प्रांतिका दास और नीत महल को हराकर मीका के दिल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं आकांक्षा पुरी और मीका सिंह लंबे वक्त तक दोस्त रह चुके हैं। और एक्ट्रेस बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में आई थीं।जब स्वयंवर में आकांक्षा पुरी की एंट्री हुई तभी काफी हद तक ये साफ हो गया था कि शायद वही इस शो को जीतेंगी।

इसके अलावा मीका की शादी की बात करें तो सिंगर ने सभी रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले कैमरों की चकाचौंध से दूर आकांक्षा के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम बिताने का वक्त मांगा है। मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी के परिवार से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

Leave a comment