
नई दिल्ली : बॉलीवुड इंडस्ट्री और पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर मीका सिंह का आज जन्मदिन है.मीका का जन्म 10 जून, 1977 को हुआ था. आज मीका 43 साल के हो गए हैं. मीका सिंह का असली नाम अमरीक सिंह है. उनके पिता अजमेर सिंह चंदन और मां बबीर कौर दोनों ही संगीत का ज्ञान रखते थे.मीका पंजाबी और हिंदी गायक दलेर सिंह मेहंदी के छोटे भाई हैं. घर में संगीत का माहौल होने से मीका बचपन से संगीत से जुड़ गए थे.
आपको बता दें कि, आज फेमस पंजाबी और हिंदी सिंगर मीका सिंह 43वां जन्मदिन है. मीका पंजाबी और हिंदी गायक दलेर सिंह मेहंदी के छोटे भाई हैं. वहीं मीका को बचपन से ही म्यूजिक की शिक्षा मिलनी शुरू हो गई थीं उनका अपना पहला सोलो एल्बम 'सावन में लग गयी आग' 21 साल की उम्र में लॉन्च हुआ था. उसके बाद उनके 'समथिंग-समथिंग', 'इश्क ब्रांडी' जैसे कई गानों ने काफी तहलका मचाया है. इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' से की. यहीं नहीं उन्हें उनके कई शानदार गानों के लिए उन्हें कई पुरुस्कारों से भी सम्मानित किया गया. सिंगिंग के अलावा मीका सिहं ने एक्टिंग के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमाया है.
वहीं मीका ने पंजाबी फिल्म 'रैथ कपूर' में माइकल की भूमिका और हाल ही में फिल्म 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' में बलविंदर का किरदार निभाया है. बता दें कि, सॉन्ग ‘सावन में लग गई आग’, ‘मौजा ही मौजा’, ‘आंख मारे’,’इबन बतूता’, ‘मिलेगी-मिलेगी’, जैसे और भी कई सॉन्गस मीका सिंह के सुपरहिट गाने है.
Leave a comment