Hamas Attack On Israel: जंग के बीच हमास ने इजरायल को दी चेतावनी, कहा- हवाई हमलों का जवाब बंधकों को कत्ल करके देंगे

Hamas Attack On Israel: जंग के बीच हमास  ने इजरायल को दी चेतावनी, कहा- हवाई हमलों का जवाब बंधकों को कत्ल करके देंगे

Hamas Attack On Israel: 7 अक्टूबर...जब हमास ने इजरायल के दक्षिणी शहरों पर अचानक रॉकेट से हमला बोले दिया। जब  तक इजरायल सब समझ पाता तब तक हमास ने 5 हजार के करूब रॉकेट शहरों में दाग दिए थे। यह  हमला लगातार तीन दिन से जारी है। इजरायल और फिलिस्तीन दोनों ही देश एक-दूसरे के फिलहाल कट्टर दुश्मन बने हुए है और रॉकेट से हमला कर रहे है। इस जंग में अब तक 11 सौ लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। साथ ही सैकड़ो लोग घायल है। इस बीच हमास के लड़ाकों ने इजरायल को चेतावनी दी है कि कि अगर इजरायली (Israel) सेना ने गाजा पट्टी के निवासियों को निशाना बनाकर बिना किसी पूर्व चेतावनी के हवाई हमले किए तो इजरायली बंधकों को मार डाला जाएगा।

हमास ने इजरायल को दी चेतावनी

हमास समूह की और से एक बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि बिना किसी चेतावनी के हमारे लोगों को निशाना बनाने वाले हर टारगेट का जवाब नागरिक बंधकों में से एक को फांसी देकर दिया जाएगा। हमास ने कहा कि हमारे ‘दुश्मन मानवता और नैतिकता की भाषा नहीं समझते हैं, इसलिए हम उन्हें उसी भाषा में जवाब देंगे जो वे समझते हैं।’

तीन दिनों से दोनों देशों के बीच जंग जारी

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से फिलिस्तीन और इजायरल के बीच जंग जारी है। दोनों एक-दूसरे पर हावी हो रहे है। इस जंग की शुरूआत हमास ने की थी। 7 अक्टूबर को हमास ने अचानक 5 हजार रॉकेट इजरायल पर दाग दी। इसमें सैकड़ों लोगों की जान गई। वहीं हमास ने दावा किया था कि उन्हें लड़ाकों इजरायल में घुस गए है और कुछ सेना के जवानों को बंधक बना लिया।

इस जंग की सोशल मीडिय पर वीडियो और फोटोज सामने आ रहे है जिसमें हमास के आतंकी महिलाओं को अपना ज्यादा शिकार बना रहे है और उन्हें निवस्त्र कर सार्वजनिक इलाकों में घुमा रहे है। इतना ही नहीं हमास के आतंकी महिलाओं को मौत की भी नींद सुला रहे है। इस हमले में कुछ देश इजरायल के समर्थन में उतरी है। तो कुछ फिलिस्तीन का साथ दे रही है।

इस जंग में भारत किस के साथ

इस जंग के मामले में अगर भारत की बात करें कि वह किस के साथ है कि तो बता दें कि हाल ही में दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए मार्च निकाला था। इतना ही बॉलीवुड के कई सितारों ने  भी फिलिस्तीन का साथ दिया। हालांकि पीएम मोदी ने इजरायल को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।''

Leave a comment