Mera Pariwar Pehchan Patra: मेरा परिवार-समृद्ध परिवार योजना की शुरूआत, सहकारिता मंत्री ने वितरित किए पहचान पत्र

Mera Pariwar Pehchan Patra: मेरा परिवार-समृद्ध परिवार योजना की शुरूआत, सहकारिता मंत्री ने वितरित किए पहचान पत्र

रेवाड़ी: रेवाड़ी में मेरा परिवार-समृद्ध परिवार योजना का शुभारंभ किया गया. सहकारिता मंत्री ने लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र वितरित किए. सहकारिता मंत्री का कहना है कि अब सभी परिवारों को एक सूत्र में बांधा जा सकता है. सरकार इसके लिए कल्याणकारी योजना चला रही है. इसी के चलते प्रदेश की सरकार द्वारा आज से मेरा परिवार-समृद्घ परिवार-हर परिवार की पहचान योजना शुरू की गई है. इस मौके पर जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के अलावा अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

पत्रकारों से बातचीत में बनवारी लाल का कहना है कि परिवार पहचान पत्र के जरिए अब जहां प्रदेश सुशासन की ओर अग्रसर होगा. वहीं इससे भ्रष्टïचार पर भी अंकुश लगेगा. इसके साथ ही अब इस पहचान पत्र के जरिए सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंचेंगी और लोगों को घर बैठे ही योजनाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी.

सहकारिता मंत्री का कहना है जब से मनोहर लाल ने प्रदेश में सत्ता संभाली है तब से सभी योजनाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है और प्रदेश सुधार की ओर बढ़ रहा है. सहकारिता मंत्री ने बताया कि इस योजना के जरिए प्रदेश के एक करोड़ 80लाख लोगों के पहचान पत्र बनेगें. इस दौरान सहकारिता मंत्री ने 28परिवारों के मुखियाओं को परिवार पहचान पत्र वितरित किए.

 

Leave a comment