
Maulana Umer Ahmed Ilyasi: ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख मौलाना उमर अहमद इलियासी ने दिल्ली में आयोजित एक दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के इमाम को भी एक संदेश भेजा। इलियासी ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के चीफ इमाम को एक स्पष्ट फतवा भेजा है। इस फतवा में कहा गया है कि किसी भी आतंकी संगठन को पैगंबर मोहम्मद का नाम इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
इलियासी ने दी प्रतिक्रिया
मदनी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इलियासी ने कहा कि मदनी का बयान देश में डर और गलतफहमी पैदा कर सकता है। इसलिए इसकी कड़ी निंदा जरूरी है। उनके अनुसार ऐसा बयान राष्ट्र के साम्प्रदायिक सौहार्द पर नकारात्मक असर डाल सकता है। इलियासी ने ये भी स्पष्ट किया कि भारत के मुसलमानों की स्थिति को किसी पश्चिमी देश से जोड़कर देखना न तो सही है और न ही जरूरी।
उन्होंने कहा कि भारत ने मुसलमानों को हमेशा सम्मान दिया है। देश ने उन्हें सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर भी पहुंचाया है, इसलिए भारत के मुसलमानों की पहचान और उनका सम्मान किसी भी अन्य देश से तुलना करने की जरूरत नहीं रखता।
देश में कोई भेदभाव नहीं- इलियासी
इलियासी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल में मुस्लिम युवाओं को नई संभावनाएं मिली हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि हाल के वर्षों में सिविल सेवाओं में मुस्लिम अभ्यर्थियों का चयन पहले की तुलना में ज्यादा हुआ है, जो ये दिखाता है कि देश में अवसर समान रूप से उपलब्ध हैं और कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा।
Leave a comment