
Shreyas Iyer Angry at Bodyguard: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आमतौर पर शांत और कूल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अय्यर एक पार्टी से बाहर आते वक्त अपने ही बॉडीगार्ड पर बरसते दिखे। भीड़ के बीच सुरक्षा संभालने की जगह, बॉडीगार्ड अचानक उनके साथ सेल्फी लेने लगा। यह देखकर अय्यर ने नाराज होकर कहा– “आपका काम लोगों को हटाना है और आप ये कर रहे हो।” इसी दौरान भीड़ में एक अन्य व्यक्ति ने भी अय्यर को पकड़ने की कोशिश की, जिससे वे और असहज हो गए।
अय्यर का यह वीडियो उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा है, लेकिन उनका क्रिकेटिंग अपडेट भी फैंस को परेशान कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें ICU तक में रहना पड़ा था। हालांकि अब उनकी हालत पहले से बेहतर है, लेकिन अभी भी वे मैच फिटनेस से काफी दूर हैं। इसी वजह से वे भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज 2025से बाहर रहेंगे। उनकी जगह टीम इंडिया में ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
कब होगी श्रेयस अय्यर की मैदान पर वापसी?
फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि श्रेयस अय्यर कब दोबारा नीली जर्सी में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर को पूरी तरह ठीक होने में अभी 3-4 महीने लग सकते हैं। लगभग दो महीने बाद उनका एक अहम स्कैन होना है, जिसके बाद वे एनसीए में रिकवरी और रीहैब शुरू करेंगे। अगर सब कुछ सही रहा, तब भी उनके IPL 2026 के शुरुआती मैच मिस होने की आशंका है। फिलहाल जो स्थिति है, उससे यह साफ है कि अय्यर की मैदान पर वापसी फैंस की उम्मीद से काफी देर में होगी।
Leave a comment