मौलाना रहीमुल्ला तारिक की हत्या, हमलावरों ने कराची में दिया वारदात को अंजाम

मौलाना रहीमुल्ला तारिक की हत्या, हमलावरों ने कराची में दिया वारदात को अंजाम

Pakistan News: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि भारत के खिलाफ तकरीरें करने वाला मौलाना रहीमुल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि वह धार्मिक सभा में शामिल होने के लिए जा रहा था कि अचानक अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियां बरसा दी। तारिक पर हमला कराची में किया गया है। तारीक जैश चीफ मसूद अजहर का करीबी बताया जा रहा है।

मौलाना रहीमुल्ला की गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार, कराची के ओरंगी टाउन में भारत विरोधी जलसे का आयोजन किया गया था। इस जलसे में मौलाना रहीमुल्ला शामिल होने थे लेकिन रास्ते में ही अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलिया बरसा दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पर पुलिस का बयान भी सामने आया है। जिसमें पुलिस ने खुद मौलाना रहीमुल्ला की हत्या की पुष्टि की है।

अज्ञात हमलावरों ने किया हमला

पुलिस के अपने बयान में बताया कि कराची में अज्ञात हमलावरों ने एक शख्स पर हमला बोल दिया। जिसमें मरने वाले की पहचान मौलाना रहीमुल्ला तारिक के रूप में हुई है। मौलाना एक धार्मिक सभा में शामिल होने जा रहे थे।  तभी कराची में ही अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने इस मामले को टारगेट किलिंग प्रतीत होने की बात कही है। बता दें कि मौलाना रहीमुल्ला भारत की तकरीरें किया करता था। साथ ही वह जैश चीफ मसूद अजहर का करीबी भी थी।

Leave a comment