बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर मौलाना मदनी का बड़ा बयान, बोले– ये अपराध है शर्मनाक

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर मौलाना मदनी का बड़ा बयान, बोले– ये अपराध है शर्मनाक

Maulana Madani Statement: बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना पर भारत ने प्रतिक्रिया दी। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और इसे बेहद शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि जब मुसलमान इस तरह की हिंसक हरकतें करते हैं, तो उन्हें शर्म से अपना सिर झुकाना पड़ता है।

बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास नाम के युवक पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था। आरोप के बाद गुस्साई भीड़ ने उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसके शव को पेड़ से लटक कर जला दिया गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में मानवता को झकझोर कर रख दिया है।

सजा देने का होता है एक तरीका- मदनी

मौलाना मदनी ने मॉब लिंचिंग की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि किसी भी सभ्य समाज में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। चाहे किसी व्यक्ति से कितनी भी बड़ी गलती क्यों न हुई हो, उसे सजा देने का एक तरीका होता है और उसी का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

अपराध को रोकना जरूरी

मदनी ने कहा कि अगर अपराध करने वाले मुसलमान हों और पीड़ित गैर-मुस्लिम हो, तो यह अपराध और भी ज्यादा घिनौना हो जाता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस्लाम किसी को मारने, अपमानित करने या हिंसा करने की इजाजत नहीं देता। उन्होंने ये भी कहा कि पूरे उपमहाद्वीप में उग्रवाद बढ़ रहा है, जिसे रोकना बहुत जरूरी है।

चीफ इमाम का भी आया बयान

इस घटना पर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि ये इंसानियत का कत्ल है। जिस बेरहमी से युवक की हत्या की गई और बाद में उसके शव के साथ जो व्यवहार किया गया वह पूरी तरह गलत है।

डॉ. इलियासी ने सवाल उठाया कि मानवाधिकार संगठन इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा बांग्लादेश की मदद की है, फिर भी वहां ऐसी घटनाएं होना बेहद दुखद है। उन्होंने इसे इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ बताया और कहा कि ऐसे लोग इस्लाम को मानने वाले नहीं हो सकते। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में दखल देने की मांग की। 

Leave a comment