
Iran fire accident: ईरान से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। बता दें कि यहां एक नशामुक्ति केंद्र में भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में कई लोग आ गए। वहीं 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल है। मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो सकता है। वहीं सूचना पाकर दमकल गाड़ियां आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू करके की कोशिश जारी है।
ईरान के नशानुक्ति केंद्र की लगी भीषण आग
जानकारी के अनुसार, ईरान के एक नशामुक्ति केंद्र में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दमकम और पुलिस टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर दमकम विभाग ने आग पर काबू पाने पर जुट गए। हालांकि अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। इसमें से कई लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है। हालांकि सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
27 लोगों की मौत और 17 घायल
पुलिस के अनुसार, उत्तरी ईरान में एक ड्रग पुनर्वास केंद्र में आग लग गई, जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं 17 घायल हो गए। जिन्हें लैंगरौड शहर के अस्पतालों में ले जाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौतों की संख्या अभी और अधिक बढ़ने की आशंका है।
Leave a comment