मार्क जुकरबर्ग बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी, क्या है उनकी कमाई का राज...?

मार्क जुकरबर्ग बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी, क्या है उनकी कमाई का राज...?

Second Richest Rerson in World, Mark Zuckerberg: ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है। जिसमें मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पहली बार दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। आपको बता दें, इस समय मार्क जुकरबर्ग की नेट वर्थ 206.6 बिलियन डॉलर हो गई है। उन्होंने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं जेफ बेजॉस 205.1 बिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी मार्क जुकरबर्ग

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने आज यानी गुरुवार को दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पहली बार दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 206.2 बिलियन डॉलर दर्ज की गई है। जुकरबर्ग संपत्ति के मामले में अमेजन के बेजोस से $1.1 बिलियन आगे निकल गए है। वहीं, इस लिस्ट में पहला नाम टेस्ला के एलन मस्क का है। इनकी कुल संपत्ति जकरबर्ग से लगभग 50 बिलियन डॉलर ज्यादा है।

मार्क जुकरबर्ग कैसे बने दुनिया के दूसरे अमीर आदमी

मेनलो पार्क की शानदार ग्रोथ

मार्क जुकरबर्ग की इस कामयाबी के पीछे उनकी कंपनी मेनलो पार्क की शानदार ग्रोथ रही है। इस कंपनी के 13 प्रतिशत शेयर मार्क जुकरबर्ग के पास हैं। तो वहीं, इस साल मेनलो पार्क ने काफी मुनाफा कमाया है। जिसकी वजह से मार्क जुकरबर्ग की नेट वर्थ में ग्रोथ हुई है।

मेटा के शेयर में ग्रोथ

मेटा के शेयरों में दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर कमाई की है। बिक्री के आंकड़े और एआई चैटबॉट की कामयाबी के बाद 23% की वृद्धि आई। गुरुवार को कंपनी के शेयर 582.77 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। इस कारण साल 2024 में मार्क जुकरबर्ग की नेट वर्थ 78 बिलियन डॉलर बढ़ गई है।

कौन है टॉप 10 सबसे अमीर आदमी?

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने आज यानी गुरुवार को दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार, पहले नंबर पर एलन मस्क, दूसरे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग और तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस का नाम शामिल है।

इनके अलावा, चौथे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट, पांचवे नंबर पर लैरी इल्लीजन, छठें बिल गेट्स, सातवें नंबर पर लैरी पेज, आठवें नंबर पर स्टीव बॉलमर, नौवें नंबर पर वॉरेन बफे और दसवें नंबर पर सर्गी ब्रिन का नाम शामिल है।  

Leave a comment