मराठा आरक्षण आंदोलन के कारण थम गई मुंबई की रफ्तार, कई इलाकों में दिखा जाम

मराठा आरक्षण आंदोलन के कारण थम गई मुंबई की रफ्तार, कई इलाकों में दिखा जाम

Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन तेज होता दिखाई दे रहा है। सोमवार, 1 सितंबर को मुंबई में इस आंदोलन के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सीएसटी पर जमा हो गए। इससे न केवल दक्षिण मुंबई बल्कि ठाणे, वसई-विरार और मीरा रोड समेत कई इलाकों में भी यातायात प्रभावित हुआ। आजाद मैदान से शुरू हुआ यह आंदोलन सीएसटी तक पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने मराठा आरक्षण को लेकर जमकर नारेबाजी की आंदोलनकारियों की मांग है कि महाराष्ट्र सरकार तुरंत मराठा समुदाय को शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण देने पर ठोस फैसला ले। वहीं, इस आंदोलन का नेतृत्व मनोज जरांगे कर रहे हैं।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

मुंबई पुलिस के अनुसार, इस आंदोलन को देखते हुए सीएसटी के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ सीआरपीएफ और सीआईएसएफ की टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं। कई जगहों पर बैरिकेड लगाए गए हैं और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी रही है। वहीं, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें, क्योंकि सीएसटी के पास कई रास्तों पर जाम की स्थिति बनी हुई है।

मनोज जरांगे ने दी सरकार को चेतावनी

इस आंदोलन के दौरान मनोज जरांगे ने आजाद मैदान में आयोजित सभा में कहा कि मराठा समाज ने कई बार शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया है, लेकिन सरकार ने केवल वादे किए हैं, कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्दी फैसला नहीं लिया, तो आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है। वहीं, राज्य सरकार का कहना है कि वह मराठा आरक्षण के मुद्दे पर संवेदनशील है और कानूनी दायरे में रहकर समाधान निकालने की कोशिश कर रही है। सरकार ने उच्चस्तरीय समिति बनाई है, जो मराठा समुदाय को आरक्षण देने के कानूनी पहलुओं पर रिपोर्ट तैयार कर रही है। 

Leave a comment