'Mann Meri Jaan' Remake: निक जोनस ने इस भारतीय सिंगर के साथ मिलाया हाथ,गाना सुन कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

'Mann Meri Jaan' Remake: निक जोनस ने इस भारतीय सिंगर के साथ मिलाया हाथ,गाना सुन कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Nick Jonas Collaboration: अमेरिकी सिंगर और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहते है। लेकिन निक जोनस एक वजह से और सुर्खियों में है दरअसल इस बार उन्होने एक भारतीय गाने का इंग्लिश वर्जन गाया है। निक ने रैपर किंग का मशहूर गाना ‘मान मेरी जान’ का इंग्लिश वर्जन गाया है। इस गाने में निक और रैपर किंग दोनों दिखाई दे रहे है।

इस नए वीडियो को दोनों सिंगर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कोई नहीं बल्कि आप और मैं अब से लेकर आफ्टरलाइफ तक. निक का भारतीय सिंगर के साथ कोलैबोरेशन देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। पहले प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी नाम कमाया । अब उन्हीं की राह में उनके पति निक जोनस निकल पड़े हैं उन्होंने भी अब भारत में अपनी कला का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इन दोनों का ये गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है।इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।

मेकर्स ने किया गाना रिलीज

इस गाने को एक महीने पहले बनाना शुरू कर दिया था अब जाकर मेकर्स ने इस गाने को रिलीज किया है। गाने को निक जोनस ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया। गाने को कंपोजडेविड आर्कराइट, किंग, मिरांडा ग्लोरी, नटानिया लालवानी ने किया है। वहीं गाने को प्रोड्यूस आकर्ष शेट्टी, डेविड आर्कराइट, सौरभ लोखंडे ने किया है।

कौन हैं किंग

भारतीय सिंगर किंग जिसका असली नाम अर्पन कुमार चंडेल है उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं जिसमें तू आके देख ले ,मान मेरी जान जैसे गाने शामिल हैं । मान मेरी जान को यूट्यूब पर अब तक 340 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। ये निक जोनस के साथ कोलैबोरेशन उनका कोलैबोरेशन उनकी तरक्की को नई ऊंचाई देगा।

Leave a comment