
नई दिल्ली: 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं इसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्ड़ी बराड़ ने ली थी। लॉरेंस बिश्नोई ने ली गई जिम्मेदारी की जानकारी ने हाथ खड़े कर दिए है। हालांकि दिल्ली पुलिस से लेकर पंजाब पुलिस सिद्धू की हत्या की गुथ्ती सुलझाने में लगी है। इसी दौरान बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी उनके पिता को जॉगिंग के समय बेंच पर मिली थी। ब्रांदा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस बीच लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को जान से मारने की धमकी में अपने हाथ होने से मना कर दिया है।
बॉलीवुड के भाईजान को एक बार फिर मिला धमकी
आपको बता दें कि 2018 में लॉरेंस बिश्नोई को किसी दूसरे केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मीडिया से बात करते है लॉरंस ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे दी थी। लॉरेंस नें कहा कि जब करेंगे जब पता चल जाएंगा सलमान खान को सहीं जोधपूर में ही मारेंगे। वहीं ये कोई नई बात नहीं है। गैंगस्टरों द्वारा एक्टरों को जान से मारने की धमकी और जानलेवा हमला कई बार मिल चुका है। आज हम आपको बताएंगे किस-किस एक्टर को धमकी मिल चुकी है।
मनकीरत को मिल चुकी है धमकी
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को बंबीहा गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद मनकीरत सिंह औलख ने पंजाब सरकार से सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि सिद्धू की हत्य में मनकीरत औलख का नाम सामने आया था। बंबीहा गैंग ने एक पोस्ट के जरिए बताया था मनकीरत पंजाबी सिंगरों की हर एक छोटी-बड़ी बात बिश्नोई गैंग तक पहुंचाता था। जिसके बाद बंबीहा गैंग से लेकर नीरज बवाना तक जान से मारने की धमकी दी है।
साल 2021 में अकाली दल के नेता विक्की मिड्डखेड़ा की हत्या गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप की ओर से कर दी गई थी। पंजाब के दमदार सिंगर मनक्रीत ओलाख विक्की मिड्डखेड़ा के करीबी दोस्त थे। ऐसे में जब मनक्रीत विक्की के परिवार वालों को संत्वाना देने पहुंचे तो, बंबीहा ग्रुप ने उन्हें 10 मिनट के अदंर वहां जाने के लिए कहकर धमकाया गया था।
परमीश वर्मा को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
परमीश वर्मा पंजाब के काफी फेमस सिंगर हैं। इनके गानों का हर कोई फैन है। बता दें कि सिंगर को फिरौती और मर्डर की धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद परमीश वर्मा पर गोलियों से हमला भी हुआ था, जिसमें गोली लगने से उनकी जान बाल-बाल बची थी। परमीश पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने ली, जिसने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पुष्टि की थी।
मशहूर पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को भी मिल चुकी है धमकी
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर्स गिप्पी ग्रेवाल का नाम भी इस सूची में आता है। ग्रिवाल को भी जान से मारने और किडनैपिंग की धमकियां मिली थी। लेकिन इस मामले पर कभी भी गिप्पी की ओर से कोई बयान नहीं आया।
कांग्रेस सांसद को भी मिली जान से मारने की धमकी
पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि वाट्सएप काल पर सांसद को धमकी मिली है। फोन पर कहा गया है कि उनका भी वही हश्र होगा जो उनके दिवंगत पार्टी सहयोगी और गायक सिद्धू मूसेवाला का हुआ है। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के निजी सहायक हरजिंदर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। जिसके बाद बिट्टू की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मंगलवार सुबह 9:30 बजे बिट्टू के पर्सनल नंबर पर वाट्सएप काल आई थी जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में बिट्टू की तरफ से पंजाब सरकार के गृह विभाग को जानकारी दी गई है।
Leave a comment