
नई दिल्ली: साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा द राइज’को लोगों ने बेहद पसंद किया। जिसके बाद इस फिल्म के पार्ट-2की डिमांड भी तेज हो गई थी। इस फिल्म को मिली सफलता के बाद मेकर्स इसके दूसरे पार्ट को और बड़े स्तर पर बनाने की प्लानिंग में जुटे हुए है। फिल्म को लेकर मेकर्स इन दिनों खास तैयारी में लगे हुए है और इसको लेकर कई बड़ी जानकारियां सामने आ रही है।
बता दें कि इस फिल्म को लेकर जानकारी समने आ रही है कि पुष्पा-2को 500करोड़ के बजट में बनाया जाएगा। इसके अलावा पार्ट-2की शूटिंग इसी महीने शुरू हो जाएगी। वहीं फिल्म रिलीज को लेकर कहा जा रहा है कि इसे 2023में रिलीज किया जाएगा। अल्लू अर्जुन की ये फिल्म जुलाई या अगस्त के पहले हफ्ते में आ सकती है। फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को लेकर ऐसे एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स प्लान कर रहे है जिसे देखकर दर्शकों का मुंह खुला का खुला रह जाएगा। पुष्पा के सीक्वल को लेकर एक जानकारी यह भी सामने आ रही है कि इसमें दो विलेन होंगे। फहाद फाजिल तो बतौर विलेन फिल्म में पहले से ही है और खबर है कि इसमें दूसरे विलेन के रूप में विजय सेतुपति की एंट्री हुई है।
आपको बता दें कि पुष्पा-2 के मकर्स ने इसे ग्रैंड लेवल पर बनाने का मन बना लिया है। वहीं आरआरआर और केजीएफ 2 को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के बजट को बढ़ा दिया है। इसलिए इसका बजट अब 400 से बढ़ाकर 500 कर दिया है। लोगों को अब इस फिल्म का बेसबरी से इंतजार है।
Leave a comment