महाशिवरात्रि पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ

महाशिवरात्रि पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ

Mahashivratri 2024: 8 मार्च को पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था। साथ ही इस दिन को शिव और शक्ति के मिलन के रूप में मनाया जाता है।

क्या है शुभ मुहूर्त

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन अगर भगवान शंकर और माता गौरी की पूजा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस बार पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 8:14 से लेकर 9:42 तक है वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:15 से लेकर 1:00 तक है और शाम में 5:01 से 6:30 तक है।

ना करें ये गलतियां

  • महाशिवरात्रि के दिन काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। ये बेहद ही अशुभ माना जाता है इसके साथ ही शिवलिंग पर जो प्रसाद चढ़ाया जाता है उसे ग्रहण नहीं करना चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से धन की हानि होती है। 
  • पूजा करते समय शिवलिंग पर कभी भी कुमकुम का तिलक नहीं लगाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि शंकर जी को खुश करने के लिए चंदन का टीका लगाते हैं लेकिन मां पार्वती को खुश करने के लिए आप कुमकुम का टीका लगा सकते हैं।
  • इसके साथ ही शिवलिंग पर कभी भी भूल के भी टूटे हुए अक्षत नहीं चढ़ाने चाहिए। ये गलत माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से शिवजी नाराज हो सकते हैं। शिवरात्रि का व्रत सुबह से शुरू होता है और अगली सुबह तक रहता है। ऐसे में जो लोग व्रत रखते हैं उन्हें फल- दूध का ही सेवन करना चाहिए।
  • व्रत रखने वाले लोगों को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। लोगों को एक दिन के लिए सात्विक जीवन शैली का पालन करना चाहिए और मीट मछली प्याज लहसुन लड़ाई झगड़े या गाली गलौज से दूर रहना चाहिए। इस दिन नाखून और बाल भी नहीं कटवाना चाहिए।

Leave a comment