
Saif Ali Khan Attack Case Update: मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम की जमानत याचिका का जोरदार विरोध किया है।पुलिस ने कोर्ट में बताया कि आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है। अगर उसे जमानत मिली, तो उसके देश छोड़कर भागने की पूरी संभावना है।
बता दें कि,यह मामला अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी की नीयत से घुसने और उन पर चाकू से हमला करने से जुड़ा है।
फिंगरप्रिंट और सीसीटीवी फुटेज से मिली पक्की पहचान
जांच के दौरान पुलिस को सैफ अली खान के घर से आरोपी के फिंगरप्रिंट्स मिले।ये निशान शरीफुल के बाएं हाथ के हैं।सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को 3अप्रैल की रात इमारत की छठी मंजिल की सीढ़ियों पर चढ़ते और उतरते हुए देखा गया था।
घटना के बाद सैफ अली खान और अन्य घायलों के खून से सने कपड़े, चाकू के टुकड़े और अन्य जरूरी चीजें पुलिस ने जब्त की हैं।एलियामा फोलिप्स, गीता तमंगी और हरि नेवपाने के कपड़े भी सबूत के रूप में लिए गए हैं।
मोबाइल डाटा और फोरेंसिक जांच से भी मिला सुराग
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल, मैसेज और लोकेशन की जानकारी जुटाई।सीसीटीवी फुटेज को फेस रिकॉग्निशन टेस्ट में भेजा गया। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति वही है।फोरेंसिक जांच से यह भी सामने आया कि आरोपी के पास मिला चाकू वही है जिससे सैफ पर हमला हुआ।
बांग्लादेश भागने और दोबारा अपराध करने का खतरा
पुलिस ने बताया कि शरीफुल हर महीने अपनी तनख्वाह से बांग्लादेश पैसे भेजता था।इससे उसकी नागरिकता की पुष्टि होती है।पुलिस को आशंका है कि आरोपी फिर से ऐसा अपराध कर सकता है।इसी वजह से बांद्रा पुलिस ने कोर्ट से मांग की है कि उसे जमानत न दी जाए, ताकि जांच सही तरीके से पूरी हो सके।
Leave a comment