
Palghar News: महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोइसर-तारापुर MIDC क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में रासायनिक रिसाव की वजह से कम से कम 10लोगों की तबीयत बिगड़ गई। किसी को आंखों में जलन तो किसी को नाक में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद प्रभावित लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच में रिसाव का कारण फैक्ट्री में रासायनिक भंडारण की अनुचित व्यवस्था को माना जा रहा है।
रासायनिक रिसाव से बिगड़ी तबीयत
दरअसल, 18मई की सुबह महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोइसर-तारापुर MIDC में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रासायनिक रिसाव की सूचना मिली। सूचना मिलेते ही दमकल की कई गाड़ियां और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं। रिसाव को नियंत्रित करने में करीब दो घंटे लगे। इसी बीच, आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया। वहीं, पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण से आसपास के इलाके में घना धुआं फैल गया। जिसके वजह से लोगों को आंखों में जलन, नाक में दर्द और गले में खराश की शिकायत होने लगी। प्रभावित लोगों में ज्यादातर फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोग और कुछ मजदूर शामिल हैं।
रासायनिक रिसाव का कारण
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि रिसाव का कारण फैक्ट्री में रासायनिक भंडारण टैंक में तकनीकी खराबी थी। सूत्रों की मानें तो रिसाव में क्लोरीन या सल्फर डाइऑक्साइड जैसी जहरीली गैस शामिल हो सकती है।
Leave a comment