Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र की जनता को पीएम मोदी ने दिया बड़ा उपहार, कहा- लोगों ने जगह-जगह इसकी खुशी मनाई

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र की जनता को पीएम मोदी ने दिया बड़ा उपहार, कहा- लोगों ने जगह-जगह इसकी खुशी मनाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र को 10 मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल रही है। नागपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण और विस्तार का काम, शिरडी एयरपोर्ट के लिए एक टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण, आज इंफ्रास्ट्रक्टर से जुड़े इन दो अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी हुआ है। मैं इन सभी विकास कार्यों के लिए महाराष्ट्र के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज महाराष्ट्र को 10 मेडिकल कॉलेज दिए जा रहे हैं, नागपुर और शिरडी के हवाई अड्डों का आधुनिकीकरण और विस्तार किया जा रहा है। मैं इन विकासों के लिए महाराष्ट्र के लोगों को बधाई देता हूं। उन्होंने महाराष्ट्र के इतिहास में इतनी तेज गति से, इतने बड़े स्केल पर अलग-अलग क्षेत्रों में कभी भी विकास नहीं हुआ। हां, ये बात अलग है कि कांग्रेस के राज में इतनी ही तेज गति से, इतने ही स्केल पर अलग अलग क्षेत्रों में भ्रष्टाचार जरूर होता था।

महाराष्ट्र के लोगों ने जगह-जगह इसकी खुशी मनाई- पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमने मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा दिया। जब एक भाषा को उसका गौरव मिलता है, तब सिर्फ शब्द नहीं बल्कि पूरी पीढ़ी को नए बोल मिलते हैं। करोड़ों मराठी मानुष का दशकों पुराना सपना पूरा हुआ। महाराष्ट्र के लोगों ने जगह-जगह इसकी खुशी मनाई। आज महाराष्ट्र के गांव-गांव से मुझे खुशी के संदेश भी भेज रहे हैं। महाराष्ट्र के लोग अपने संदेशों में मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा देने के लिए मुझे धन्यवाद दे रहे हैं। लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि ये काम मैंने नहीं, आप सबके आशीर्वाद ने किया है।

Leave a comment