Maharashtra Election: महाराष्ट्र में दिलचस्प हुई सीएम पद की रेस, छगन भुजबल बोले- अजित पवार भी...

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में दिलचस्प हुई सीएम पद की रेस, छगन भुजबल बोले- अजित पवार भी...

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे आने के बाद इस बात पर सियासी हलचल तेज हो गई है कि सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इसी बीच राष्ट्रवादी  कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि आज हमारे सभी विधायक बैठक में आए।  कई परिषद सदस्य भी आए और सभी ने तय किया है कि अजित पवार विधानसभा में हमारा नेतृत्व करेंगे। साथ ही सीएम कौन होगा, तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी। तीनों पार्टियां एक साथ बैठकर तय करेंगी कि हमारा नेता कौन होगा। उन्होंने कहा कि अजित पवार भी सीएम बन सकते हैं, उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है।  

लड़की बहन योजना चलती रहेगी

वहीं,अदिति तटकरे ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है। लड़की बहन योजना से भी मदद मिली। मैं अजित पवार, फडणवीस और एकनाथ शिंदे का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। योजना बहुत कारगर रही अब हम जानते हैं कि लड़की बहन कौन है। हमने बिना किसी टिप्पणी के कड़ी मेहनत की है। मतदाताओं ने भी भरोसा दिखाया और हमें उनके वोट मिले हैं। अदिती तटकरे ने कहा कि बैठक में सभी उम्मीदवार आए, चाहे उनके नतीजे कुछ भी हों।  महायुति का स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है। योजना में 1500 रुपए से 2100 रुपए दिए जाएंगे। हमने वादा किया था और देंगे, योजना चलती रहेगी।

जीशान सिद्दीकी हार के बाद निराश     

विधानसभा चुनाव में बांद्रा सीट से हारने के बाद एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा कि चुनाव में क्या गलत हुआ है? मैं ये नहीं कह सकता हूं लेकिन, गलत हुआ है। हम स्टडी करेंगे कि क्या गलत हुआ है? उन्होंने कहा कि हम और मेहनत करेंगे और अगले चुनाव में और तैयार होकर जाएंगे। जीशान ने कहा कि मैं चुनाव में बहुत ज्यादा वक्त नहीं दे पाया। बुरा लग रहा है कि मुझे पिता जी के लिए जीत हासिल करना था। उन्होंने कहा कि  मेरे पिता जहां कहीं भी हैं, जानते हैं कि मैंने इस चुनाव में मेहनत बहुत की है।  मैं उनके जाने के बाद जब तक संभल पाया, तब तक चुनाव करीब आ चुका था।     

Leave a comment