Maharashtra Election: "कुछ तो गड़बड़ है, लोग बोल रहे हैं EVM...", महाराष्ट्र की हार नहीं पचा पा रहे उद्धठ ठाकरे

Maharashtra Election:

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने इतिहार रच दिया है। दूसरी महाविकास अघाड़ी यानी एमवीए को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि,शिवसेना (उद्धव गुट) को विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस वार्ता की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज विधानसभा चुनाव के नतीजे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है। जिन्होंने महाविकास अघाड़ी को वोट दिया, उनको धन्यवाद।

गड़बड़ तो हुआ है- उद्धव ठाकरे 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरा महाराष्ट्र ऐसा करेगा मुझे नहीं लगता है। कुछ तो गड़बड़ हुआ है। हमारे पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न को लेकर अब तक निर्णय नहीं आया है। ये सब अपेक्षित है, लेकिन नतीजे आ गया है। उसे स्वीकार को करना ही होगा।

पीएम की सभा में नहीं थी भीड़- उद्धव               

इसके साथ ही उद्धव ने कहा कि मैं फिर कहूंगा फैसला अनपेक्षित है। हमारी चुनावी सभा में भी लोग आए, पीएम मोदी की सभा में कुर्सी खाली थी। लोग बीच भाषण छोड़कर चले जा रहे थे। अब अगर आगे चलकर रिकॉर्ड में कुछ अंतर आता है, तो कुछ तो गड़बड़ हुआ है।उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि किस आधार पर ऐसा नतीजा आया है। मुझे नहीं पता लेकिन, विचार करना होगा। कुछ लोग ईवीएम की जीत बता रहे है। अभी मैं कुछ कह नहीं सकता लेकिन, हमें जनता का फैसला मंजूर है।

बीजेपी से बनेगा कोई मुख्यमंत्री- उद्धव

इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा का कोई मुख्यमंत्री बनेगा। ऐसा मुझे लगता है। उन्होंने कहा कि अब वो जीते तो उनका अभिनंदन। अब अगली सरकार लाडली बहन, किसान मुद्दा सभी पर काम करेगी ऐसा मुझे लगता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इस फैसले पर रोक लगाई थी। अब उम्मीद है, उसे शुरु किया  जाएगा।     

Leave a comment