Maharashtra Election: किसान के बहाने राहुल गांधी का भाजपा पर निशाना, कर दिए तीन बड़े वादे

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर लगा रही है। वोटरों को लुभाने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से तरह-तरह के वादे भी किए जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को तीन बड़े वादे कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र के किसानों के लिए बड़ा बड़ा कदम उठाने जा रही है।
राहुल गांधी ने किसानों से किया वादा
राहुल गांधी ने कहा कि पहला सोयाबीन के लिए 7000 प्रति क्विंटल एमएसपी और बोनस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्याज के लिए उचित कीमत तय करने के लिए कमेटी बनाएंगे। साथ ही कपास के लिए भी सही एमएसपी की व्यवस्था देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले तीन चुनावों से भाजपा सोयाबीन के लिए 6000 रुपए की एमएसपी का वादा कर रही है लेकिन, किसान अपने खून-पसीने से उगाए सोयाबीन को 3000-4000 रुपए में बेच रहे हैं।
महिलाओं को लेकर भी वादा
इसके अलावा महाविकास अघाड़ी ने महिलाओं ने 3000 रुपए प्रतिमाह और बस में मुफ्त यात्रा का वादा किया था। वहीं, कुटुंबरक्षण का जो वादा है, उसमें परिवार के लिए 25 लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा के अलावा मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त में मिलेगी। साथ ही बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया गया है। इसके अलावा जातिगत जनगणना और 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटाने का वादा भी किया है।
Leave a comment