Maharashtra Election: अजित पवार ने BJP से दूरी के कारणों का किया खुलासा, 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर भी दी प्रतिक्रिया

Maharashtra Election: अजित पवार ने BJP से दूरी के कारणों का किया खुलासा, 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर भी दी प्रतिक्रिया

Ajit Pawar Exclusive Interview: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। मतदान 20नवंबर को होगा, और परिणाम 23नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनावी प्रचार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मीडिया को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इस साक्षात्कार में उन्होंने शरद पवार से रिश्तों, प्रधानमंत्री मोदी की मुंबई रैली से दूरी, बीजेपी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे और कांग्रेस के साथ अपने संबंधों पर खुलकर बात की।

अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के साथ रिश्तों पर कहा कि उनका राजनीतिक रास्ता अलग है, लेकिन पारिवारिक संबंध मजबूत हैं। उन्होंने बताया कि एक समय वे शरद पवार के "लाड़ले" थे, लेकिन अब व्यस्तता के कारण इस पर ज्यादा विचार नहीं कर पाते। अजित पवार ने यह भी कहा कि शरद पवार से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है, और पारिवारिक संबंध एक ही हैं।

लाड़ली बहन योजना को लेकर जताया विश्वास

अजित पवार ने लाड़ली बहन योजना को चुनावी "गेम चेंजर" करार दिया। उनका मानना है कि यह योजना चुनावी परिणामों को प्रभावित करेगी और महायुति को जीत दिलाएगी। अजित पवार ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि महायुति 175सीटों पर जीत हासिल करेगी और मुख्यमंत्री हम ही तय करेंगे।"

महाविकास अघाड़ी से अलग होने पर अडिग रुख

महाविकास अघाड़ी से अलग होकर महायुति का हिस्सा बनने के फैसले पर अजित पवार ने कहा कि उनका निर्णय पहले ही हो चुका है, और वे इस पर अडिग हैं। पवार ने इस फैसले को लेकर स्पष्ट किया कि वे इसे बदलने वाले नहीं हैं।

समन्वय की राजनीति पर दिया अहम बयान

अजित पवार ने कहा कि शिवसेना और बीजेपी की विचारधारा एक जैसी है, और एनसीपी और कांग्रेस की विचारधारा भी मिलती-जुलती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग समन्वय की राजनीति चाहते हैं। 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारे पर असहमति जताते हुए पवार ने कहा, "मैं 'सबका साथ, सबका विकास' में विश्वास करता हूं। अगर हम सब साथ हैं तो तरक्की करेंगे।"

चुनावी प्रचार में सहयोगियों से दूरी पर सफाई

चुनावी प्रचार में अजित पवार महायुति के अन्य सहयोगियों से अलग प्रचार कर रहे हैं। इस पर पवार ने कहा कि यह चुनावी रणनीति का हिस्सा है, और महायुति में कोई मतभेद नहीं हैं। उन्होंने कहा, "हमने कोल्हापुर में मिलकर रैली की है, लेकिन अलग-अलग प्रचार करना हमारी रणनीति है।"

अजित पवार ने नवाब मलिक के खिलाफ आरोपों पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि मलिक पर आरोप सिद्ध नहीं हो पाए हैं, और उन्हें टिकट देने का फैसला सही था। पवार ने यह भी दावा किया कि उन्होंने समाज में समान प्रतिनिधित्व के लिए "सोशल इंजीनियरिंग" की है, और यही कारण है कि उन्होंने सभी धर्मों और समुदायों को टिकट दिए।

'बंटेंगे तो कटेंगे' पर भी दी प्रतिक्रिया

अजित पवार ने कहा कि इस सरकार में मुसलमानों के लिए उतना काम हुआ है, जितना पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा, "यह नारा महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा। यहां सरकार हम चलाएंगे और हम मिलकर काम करेंगे।"

Leave a comment