
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने देश की राजनीतिक तस्वीर को बदल दिया है। महाराष्ट्र में भाजपा अप्रत्याशित जीत की ओर अग्रसर है। इसके अलावा महायुति के अन्य दल शिवसेना( शिंदे गुट) और एनसीपी( अजित गुट) के भी भाग्य खुल गए हैं। दोनों दल क्रमशः 52 और 34 सीटों पर आगे है। इसी बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपनी राजनीतिक भविष्य मजबूत कर लिया है।
अजित पवार का कद बढ़ा
अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस बार के विधानसभा चुनाव में अजित गुट का वोट शेयर 10.56 फीसदी रहा है। वहीं, लोकसभा चुनाव के दौरान एनसीपी का वोट शेयर 3.60 फीसदी रहा था। वहीं, सीट की बात करें तो, एनसीपी( अजित गुट) अभी तक 42 सीटों पर आगे है। अजित पवार खुद अपनी विधानसभा सीट बारामती से आगे चल रहे हैं।
अजित पवार ने चाचा को भी दिया झटका
इसके अलावा, शरद पवार की एनसीपी को भी इस चुनाव में झटका लगा है। जीत का सपना संजोए शरद पवार को ज्यादा सीट तो दूर, वोट शेयर भी कम हो गया है। बता दें कि, शरद गुट को इस बार के विधानसभा चुनाव में 11.67 फीसदी वोट शेयर के साथ 11 सीटों पर आगे हैं। साथ ही शिवसेना ( उद्धव गुट ) को भी झटका लगा है। पार्टी का वोट शेयर 10.74 फीसदी पर आ गया है। जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान वोट शेयर 16.72 फीसदी था। वहीं, शिवसेना ( उद्धव गुट ) फिलहाल 20 सीटों पर आगे चल रही है।
कांग्रेस को पहुंचा नुकसान
इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सीट के साथ-साथ वोट शेयर में भी नुकसना हुआ है। कांग्रेस का वोट शेयर 16.92 फीसदी से घटकर 11.39 फीसदी पर आ गया है। वहीं, सीट की बात करे तो, कांग्रेस 19 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा भाजपा भले ही प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है लेकिन, पार्टी के वोट शेयर में गिरावट देखने को मिला है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा का वोट शेयर 26.18 फीसदी थी, जो अब घटकर 25.32 फीसदी पर आ गया है। भाजपा फिलहाल 133 सीटों पर आगे चल रही है।
Leave a comment