
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में महायुति ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। अभी तक के आंकड़ों में महायुति 228, तो एमवीए 53 सीटों पर आगे है। हालांकि, देर रात होते-होते उम्मीदवारों के हार जीत का फैसला हो ही जाएगा लेकिन, एक बात तय है कि राज्य में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है।
इसी बीच चर्चा राहुल गांधी की हो रही है। चर्चा ये है कि आखिरकार लोकसभा वाला जादू महाराष्ट्र में क्यों नहीं चला? आंकड़े बता रहे हैं कि राहुल गांधी ने जहां-जहां प्रचार किया, वहां पर एमवीए उम्मीदवारों अभी तक पिछड़े हुए हैं। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा हुआ क्यों? क्यों राहुल गांधी का जादू नहीं चल पाया।
नहीं चला राहुल गांधी का जादू
एक आंकड़े के मुताबिक राहुल गांधी ने जिन-जिन विधानसभा में चुनाव प्रचार किया, वहां-वहां कांग्रेस और एमवीए के प्रत्याशीयों का बंटाधार हुआ है। बता दें कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार, धामनगांव रेलवे, नागपुर ईस्ट, गोंदिया, चिमूर, नांदेड़ नॉर्थ और बांद्रा में रैलियां की थी। इन सभी क्षेत्र में से सिर्फ एक सीट पर महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। बांद्रा ईस्ट से शिवसेना ( उद्धव गुट) के नेता वरुण सतीश सरदेसाई 7926 वोटों से आगे चल रहे हैं।
महाराष्ट्र में कांग्रेस क्यों हुई फेल?
अब सवाल उठ रहे है कि महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में क्यों फेल हो गई? यहां तक की एमवीए में तीन दल कांग्रेस, शिवसेना( उद्धव गुट) और एनसीपी ( अजित गुट) शामिल है। तीनों दलों में उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, शरद पवार समेत तमाम सूरमा मौजूद थे लेकिन क्यों नहीं बात बन पाई? अब बताया जा रहा है कि एमवीए नेताओं की पहुंच लोगों तक उतनी नहीं रही, जितनी भाजपा की रही। इसके अलावा एमवीए के नेता सीट बंटवारे में खींचातानी करते रहे और चुनाव प्रचार पर कम ध्यान लगाए। कहा तो यह भी जा रहा कि नेताओं की बगावत ने भी एमवीए को नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि चुनाव शुरू होने से पहले मिलिंद देवड़ा, अशोक चव्हाण ने भाजपा का दामन थाम लिया था।
Leave a comment