
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में ठंड के मौसम में चुनावी सियासी गर्मी बढ़ गई है। इसी बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने अपने विरोधियों को खुली चुनौती दे दी हैं। उन्होंने कहा कि वो किसी से भी पंगा ले लें लेकिन मुझसे नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि अजित पवार के नेतृत्व में बगावत करने वालों को न केवल हराएं बल्कि उन्हें बुरी तरह से हराएं।
रविवार को सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने 1980 के दौर को याद किया। इस दौरानउन्होंने दलबदल के एक प्रकरण को भी याद किया, जब उन्हें इस कारण विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद गंवाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि 1980 के चुनावों में, हमारी पार्टी से 58 लोग चुनाव जीते और मैं विपक्ष का नेता बन गया। मैं विदेश गया था और जब वापस आया तो मुझे पता चला कि मुख्यमंत्री एआर अंतुले साहब ने कोई चमत्कार कर दिया है और 58 में से 52 विधायकों ने पाला बदल लिया है. मुझे नेता प्रतिपक्ष का पद गंवाना पड़ा।
मुझे महाराष्ट्र के लोगों पर गर्व है- शरद पवार
शरद पवार ने कहा, 'मैंने उस समय कुछ नहीं किया। मैंने पूरे राज्य में लोगों से संपर्क करना शुरू किया और तीन साल तक कड़ी मेहनत की। अगले चुनाव में मैंने उन सभी 52 विधायकों के खिलाफ युवा उम्मीदवार खड़े किए, जिन्होंने मुझे छोड़ दिया था। मुझे महाराष्ट्र के लोगों पर गर्व है कि मुझे छोड़ने वाले सभी 52 हार गए।
किसी से भी पंगा ले लें लेकिन मुझसे नहीं- शरद पवार
एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि मेरे अपने अनुभव हैं। जिन लोगों ने विश्वासघात किया है, उन्हें उनकी जगह दिखानी चाहिए। उन्हें सिर्फ़ हराएं नहीं, बल्कि उन्हें बुरी तरह हराएं। उन्होंने कहा कि किसी से भी पंगा ले लें लेकिन मुझसे नहीं। लेकिन तो भीड़ ने उनका नाम लेकर नारे लगाए।
Leave a comment