
Maharashtra News: किसान को हम देश का पालहनार कहते है, किसान अपनी खेत में जो फसल उगता है, उससे देश का पेट भरता है, लेकिन किसानों पर जो मुसीबतों का पहाड़ है वो कभी कम होने का नाम नहीं लेता।महाराष्ट्र में एक किसान को महज 1लाख रुपये के कर्ज को उतारने के लिए साहूकार ने उसकी किडनी बेचने को मजबूर कर दिया, यह वारदात चंद्रपुर जिले के नागभीड़ से सामने आई है।
नागभीड़ तहसील के मिंथुर निवासी रोशन सदाशिव कूड़े नामक एक किसान ने गाय खरीदने के लिए 2अलग अलग साहूकारों से 50 + 50हजार रुपये कर्ज के तौर पर लिये थे। दोनों गाय मर गई, खेती की फसल भी बर्बाद हो गई, दुखियारे किसान पर दोहरी मार पड़ी, साहूकारों का कर्जा उतारने के लिए किसान 2एकड़ खेती बेची लेकिन महज 50 + 50हजार का कर्जा बढ़कर 74लाख तक पहुंच गया, जिसे चुकाने का दबाव साहूकार से बढ़ने लगा, किसान ने ट्रैक्टर ओर घर के सामान भी बेच दिया, लेकिन कर्ज की रक्कम पूरी नहीं हो रही थी। फिरएक साहूकार ने पीड़ित किसान को किडनी बेचने का सुझाव दिया, जिसके बाद एक दलाल ने पीड़ित किसान को कोलकाता लेकर गया, जहां उस किसान की मेडिकल टेस्ट की गई, जांच के बाद कंबोडिया में उस किसान की किडनी निकाली गई, आपको बता दें कि पीड़ित किसान की किडनी महज 8लाख रुपये में खरीदी गई।
पीड़ित किसान ने दिया आत्मदाह का इशारा
पीड़ित किसान की माने तो उसने स्थानिक पुलिस समेत जिला पुलिस मुखिया तक शिकायत की, किंतु पुलिस की ओर से किसी तरह का कोई भी एक्शन नहीं लिया गया, पुलिस इस पूरे मामले में तुरंत कोई एक्शन लेती तो शायद ही उस पीड़ित किसान पर आज यह दिन देखने की नौबत आती। एक लाख रुपये का कर्ज, जिसके बदले अबतक 74 लाख रुपये लौटा चुके है, किंतु अभी भी कर्ज की रक्कम देना बाकी है, ऐसा साहूकारों का कहना है, अभी भी साहूकार पैसों के लिए परेशान कर रहे है, कर्जा उतारने के लिए किडनी भी गई, अब हाथ मे कुछ भी नहीं है, अब सिर्फ मंत्रालय के सामने पूरे परिवार समेत आत्मदाह करके पूरे झंझट को ही समाप्त कर देता हूं, ऐसा पीड़ित किसान ने बोला है।
Leave a comment