
Abu Azmi Suspended:औरंगजेब पर अबू आजमी के विवादित टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। इसी बीच सपा विधायक अबू आजमी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मौजूदा विधानसभा सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि डिप्टी सीएम शिंदे ने उन्हें निलंबित करने की मांग की थी। वहीं, विवाद के बाद आजमी ने माफी भी मांगी थी।
विधानसभा सत्र में अबू आजमी को सस्पेंड करने का प्रस्ताव मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने पेश किया था। इस पर बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि अबू आजमी को लेकर केवल सस्पेंड नहीं विधायकी से हटा देना चाहिए। छत्रपति शिवाजी पूजनीय हां और उनका अपमान करने वालों को हम आसानी से जाने नहीं दे सकते। हालांकि, अबू आजमी के सस्पेंड को लेकर चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक विधायकों को एक सत्र से अधिक समय तक के लिए सस्पेंड नहीं किया जा सकता. हम इसका आकलन करने के लिए समिति का गठन करेंगे कि क्या विधायक के तौर पर आजमी को उनकी सदस्यता से सस्पेंड किया जा सकता है या नहीं?
शिंदे ने अबू आजमी को कहा डिप्टी सीएम
अबू आजमी के बयान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उन्हें देशद्रोही तक कह दिया था। डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें इस सदन में बैठने का कोई अधिकार नहीं है। औरंगजेब ने संभाजी महाराज को 40 दिनों तक बंदी बना रखा, संभाजी महाराज के नाखून और जीभ छीन ली। यहां तक कि संभाजी महाराज को यातना देने के लिए उनके शरीर पर नमक डाला गया।
Leave a comment