काम के दौरान कर्मचारी को आया हार्ट अटैक, मोबाइल चलाता रहा मालिक; इलाज न मिलने से गई जान

काम के दौरान कर्मचारी को  आया हार्ट अटैक, मोबाइल चलाता रहा मालिक; इलाज न मिलने से गई जान

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक कर्मचारी को दुकान पर काम करते समय हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद वह दुकान पर बैठ गया, लेकिन समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि हार्ट अटैक के बाद कर्मचारी तड़प रहा है। वहीं दुकान का मालिक अपनी कुर्सी से उठा तक नहीं और आराम से बैठकर फोन पर बात कर रहा था। 

वीडियो में दिखी पूरी घटना

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि न केवल एक कर्मचारी की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा, बल्कि कार्य स्थलों पर जिम्मेदारी को लेकर भी सवाल खड़ा हो गया। वीडियो में एक कर्मचारी रोज की तरह काम कर रहा था। तभी वह अचानक अपनी कुर्सी पर बैठ जाता गया।

इसके बाद कुछ ही देर में उसके शरीर में बेचैनी और अकड़न शुरू हो गई। वह बार-बार अपने हाथ-पैर मारता है और कुर्सी पर तड़पता रहता है। उसकी हालत और शारीरिक गतिविधि देखकर साफ दिखाई देता है कि उसे तत्काल इलाज की जरूरत है। तड़पते व्यक्ति को देख अन्य साथी कर्मचारी हरकत में आते हैं और वे उसके पास पहुंचते हैं, पानी पिलाते हैं, उसे संभालने की कोशिश करते हैं।

मालिक ने नहीं की बचाने की कोशिश

वहीं, पास ही कुर्सी पर आराम से बैठा उसका मालिक उसे तड़पता हुआ देखता रहता है, वह न तो अपनी जगह से उठता है, न कोई प्राथमिक चिकित्सा की कोशिश करता है और न ही एम्बुलेंस बुलाने का प्रयास करता है। साथ ही वह अपनी मोबाइल चलाने में व्यस्त रहता है। वहीं, दर्द से तड़पते कर्मचारी की लगभग 6 मिनट में जान चली जाती है।

Leave a comment