
Rewa Road Accident: मध्य प्रदेश के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस ने एक बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में 3बाइक सवारों की मौत हो गई। जबकि बस पलटने की वजह से कई यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी बस सवारों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में बस ड्राइवर के खिलाफ आक्रोश दिखा।उन्होंने घटना स्थल पर जबरदस्त हंगामा भी किया। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद वो शांत हो गए। थनवरिया गांव के निवासी लखन कोल, लवकुश कोल और अमन कोल एक ही बाइक पर सवार होकर सेमरिया से रीवा की ओर जा रहे थे। वो हरदुआ गांव पहुंचे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार बस आ रही थी। बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की तीनों बाइक सवार हवा में उछलकर थोड़ी दूर जा गिरे। वहीं, रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पलट गई।
बाइक सवार की मौके पर मौत
टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस दोनों घायल को ऑटो से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गई, लेकिन इलाज न मिलने के कारण दोनों घायलों की भी मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी बस यात्रियों को बाहर निकाला। जबकि बस चालक मौका पाकर तुरंत फरार हो गया था। बस सवार 5घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है।
‘हादसे के बाद बस चालक फरार’
प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय युवक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि "हमने पुलिस की मदद से बाइक सवार दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में सुविधा न होने के कारण करीब 45मिनट तड़पते हुए दोनों ने दम तोड़ दिया. घायलों को जिला अस्पताल ले जाने के लिए 108एंबुलेंस को फोन किया लेकिन वो नहीं पहुंची। वहां खड़ी जननी एंबुलेंस के लिए कहा गया, लेकिन मना कर दिया गया। सेमरिया थाना प्रभारी श्रगेश राजपूत ने बताया कि "हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है।
Leave a comment