MP के मैहर जिले में बस-डंपर की हुई जोरदार टक्कर, प्रयागराज से नागपुर जा रही बस में सवार 6 लोगों की मौत

MP के मैहर जिले में बस-डंपर की हुई जोरदार टक्कर, प्रयागराज से नागपुर जा रही बस में सवार 6 लोगों की मौत

MP Bus Accident: मध्यप्रदेश के मैहर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, शनिवार देर रात यूपी के प्रयागराज से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इस जोरदार भिड़ंत में बस में सवार 6 यात्रियों की मौत हो गई और 20 लोग घायल बताए जा रहै है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, ये हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे मध्यप्रदेश के मैहर के पास देहात थाना क्षेत्र में हुआ। जब बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। तेज रफ्तार से जा रही बस सड़क किनारे खड़े पत्थर से लदे डंपर से टकरा गई। जिस वजह से बस में सवार 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकाला गया। मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि घायलों में 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल लोगों को मैहर, अमरपाटन और सतना के अस्पतालों में पहुंचाया गया है। घायल लोगों में बस चालक भी शामिल है।

Leave a comment