Khandwa incident: कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Khandwa incident: कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Khandwa Incident: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कुएं डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई। हदासे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया। साथ ही मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है।

खंडवा SP मनोज कुमार राय ने बताया, "8 लोगों के डूबने की आशंका है, 5 शव बरामद किए गए हैं। हम दो और शव जो अंदर दिख रहे हैं, उनको भी हम निकाल रहे हैं। SDRF, पुलिस और प्रशासन और ग्रामीण सभी इस ऑपरेशन में सहयोग कर रहे हैं। हम उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कल गणगौर माता का विसर्जन होना है। परंपरागत रूप से यह गांव के बीच में स्थित इस कुएं में किया जाता है। 3 लोग कुएं की सफाई करने के लिए उतरे थे, जब वे डूबने लगे, तो उन्हें बचाने के लिए 5 और लोग अंदर गए। दुर्भाग्य से, वे सभी अंदर फंस गए।

सीएम ने हादसे पर जताया दुख

खंडवा जिले अंतर्गत छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई हेतु उतरे एक व्यक्ति के दलदल में फंसने पर बचाने के प्रयास में एक के बाद एक कुएं में उतरे अन्य सात व्यक्ति भी अंदर फंस गए, कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ व्यक्तियों के काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।

मुआवजे का ऐलान

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, होम गार्ड्स एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं। सभी मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Leave a comment