'वक्फ पर हमें गुमराह मत करो'! मुस्लिम समाज का विपक्ष पर हमला, कही ये बात

'वक्फ पर हमें गुमराह मत करो'! मुस्लिम समाज का विपक्ष पर हमला, कही ये बात

Waqf Bill: वक्फ कानून को लेकर देशभर में मची सियासी हलचल के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जबलपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए वक्फ कानून का समर्थन किया और खुशी जताई। जबलपुर में मुस्लिम समाज ने वक्फ कानून को गरीबी और पिछड़ेपन से उबारने वाला कदम भी बता दिया और केंद्र सरकार की तारीफों के पुल बांधे। जबलपुर के औमती चौक पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जमा खान ने मुस्लिम समाज के कई लोगों के साथ वक्फ बिल के पास होने और इसे राष्ट्रपति की मंजूरी दिए जाने के बाद मिठाई बांटकर खुशी मनाई। 
 
पीएम मोदी को कहा 'थैंक्स'
इस दौरान जमा खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया। इस कार्यक्रम में एक शख्स एसके मुद्दीन ने भी शिरकत की और कहा कि वक्फ कानून के जरिए मुसलमानों की दशा और दिशा में अहम बदलाव होगा। एसके मुद्दीन ने इस कानून को मुसलमानों के कलक्याण वाला बताते हुए कहा कि इससे मुस्लिम समुदाय का विकास सुनिश्चित हो सकेगा। 
 
विपक्ष पर साधा निशाना
जमा खान ने इस दौरान विपक्षी राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधा। जमा खान ने कहा, 'बीते 70 सालों से कुछ लोगों ने वक्फ की संपत्तियों का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया है। वक्फ की संपत्ति गरीबों, मजदूरों और बेसहारा लोगों की मदद के लिए निर्धारित थी लेकिन कुछ नेताओं और रिश्तेदारों ने इससे फायदा हासिल किया। देश में नौ लाख एकड़ से ज्यादा वक्फ संपत्तियां हैं लेकिन इसके बाद भी मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर व्यवसाय कर रहे हैं, ये स्थिति चिंताजनक करने वाली है। कुछ राजनीतिक दल वक्फ कानून के मद्दे पर मुस्लिम समाज के लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं जिसे किसी भी समाज में उचित नहीं ठहराया जा सकता।' बता दें कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल लगातार वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं और इसे मुसलमानों के खिलाफ उठाया कदम बता रहे हैं। 

Leave a comment