फिल्मी स्टाइल में एंट्री और 20 मिनट में उड़ाए 14 करोड़ का सोना और 5 लाख कैश, दिनदहाड़े बैंक में डकैती से मचा हड़कंप

फिल्मी स्टाइल में एंट्री और 20 मिनट में उड़ाए 14 करोड़ का सोना और 5 लाख कैश, दिनदहाड़े बैंक में डकैती से मचा हड़कंप

Jabalpur Robbery: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक बैंक डकैती की घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। खितौला इलाके में स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में हेलमेट पहने पांच से छह लुटेरों ने महज 18से 20मिनट में 14.8किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत करीब 14करोड़ रुपये से अधिक है और 5लाख रुपये नकद लूटे। यह बैंक मुख्य रूप से सोना गिरवी रखकर लोन देने का काम करता है, जिसके कारण वहां बड़ी मात्रा में सोना मौजूद था। जानकारी के अनुसार, आज सोमवार सुबह जब बैंक खुला, तब लुटेरों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया।

कहां-कैसे घटी ये वारदात?

बताया जा रहा है कि जबलपुर जिले के खितौला इलाके में स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में आज सोमवार सुबह कुछ लुटेरों ने बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया। यह घटना सुबह करीब 8:50बजे शुरू हुई, जब बैंक त्योहारी सीजन के कारण अपने नियमित समय से पहले यानी सुबह 8बजे खुला था। पुलिस ने बताया कि तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए लुटेरे हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान छिपी रही।

 वे बैंक में ग्राहक बनकर घुसे और कुछ देर तक कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे और जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने अपने हथियार निकालकर छह मौजूद कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया और लॉकर से सोना व नकदी लूट ली। जानकारी के अनुसार, सुबह 9:08बजे तक लुटेरे वारदात को अंजाम देकर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गए। 

वारदात के समय सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं

पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात के समय बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था, जो एक बड़ी लापरवाही थी। इसके अलावा, बैंक कर्मचारियों ने घटना के 45मिनट बाद पुलिस को सूचित किया, जिसके कारण लुटेरों को भागने का पर्याप्त समय मिल गया। जबलपुर रेंज के डीआईजी अतुल सिंह ने बताया कि यदि समय पर सूचना दी गई होती, तो लुटेरों को पकड़ने की संभावना बढ़ सकती थी। 

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जबलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने जबलपुर, कटनी, मंडला, और डिंडोरी जिलों में अलर्ट जारी कर नाकाबंदी की। डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की मदद से सुराग जुटाए जा रहे हैं। बैंक और आसपास के CCTV फुटेज की गहन जांच की जा रही है।

Leave a comment