
Mp Crime: मध्य प्रदेश के अनूपपुर में सकरिया ग्राम में खेत के पीछे बने कुएं में बोरे और कम्बल में लिपटी, रस्सी और साड़ियों में बंधी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान भैयालाल रजक (60) के रूप में हुई थी। घटना के महज कुछ ही दिनों बाद कोतवाली पुलिस ने इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक की तीसरी पत्नी मुन्नी उर्फ विमला रजक, उसके प्रेमी लल्लू उर्फ नारायण दास कुशवाहा और मजदूर धीरज कोल को गिरफ्तार कर लिया।
तीन शादियां और अवैध संबंध बने कत्ल की वजह
जांच में सामने आया कि भैयालाल रजक की तीन शादियां हुई थीं। पहली पत्नी घर छोड़कर चली गई थी, जबकि पहली पत्नी की बहन गुड्डी बाई से भी उसने शादी की, पर उससे संतान न होने पर भैयालाल ने छोटी बहन मुन्नी बाई से तीसरी शादी कर ली। इसी दौरान पैतृक जमीन के सौदे को लेकर आने-जाने वाले दलाल लल्लू कुशवाहा से मुन्नी बाई के अवैध संबंध बन गए। दोनों ने साथ जीने की ख्वाहिश में हत्या की साजिश रच डाली।
रात में राड से हमला कर लाश कुएं में फेंकी
30अगस्त की रात जब भैयालाल अकेले घर पर सो रहे थे, तभी प्रेमी लल्लू और मजदूर धीरज ने लोहे की राड से सिर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे व कम्बल में लपेटकर रस्सी व साड़ियों से बांधा और घर के पीछे खेत में बने कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने कुएं को खाली कर शव और मृतक का मोबाइल बरामद किया।
पुलिस टीम की सफलता
इस जघन्य वारदात के खुलासे पर डीआईजी शहडोल रेंज सुश्री सविता सोहाने और एसपी मोती उर रहमान ने पुलिस टीम की सराहना की है। टीआई अरविन्द जैन सहित पूरी जांच टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Leave a comment